Advertisement

राशिफल

राशिफल 16 नवंबर: मीन राशि वालों का बचत पर जोर, जानें आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • 1/12

मेष- महत्वपूर्ण कार्यों को दोपहर के बाद करें. सफलता का प्रतिशत बढ़त रहेगा. आर्थिक मामलों में सक्रियता रखेंगे. पेशेवर गतिविधियों में आगे रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, आर्थिक मामलों में सक्रियता रखेंगे

  • 2/12

वृष- करियर कारोबार के कार्य लंच से पहले पूरे कर लें. निर्णय लेने में आगे रहेंगे. तर्कपूर्ण व्यवहार रखेंगे. लंबित योजनाओं में धैर्य बनाए रखें. रिश्ते संवरेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का वृष राशिफल, निर्णय लेने में आगे रहेंगे

  • 3/12

मिथुन- प्रबंधन और लाभ बेहतर बने रहेंगे. सफलता का नया मुकाम पाएंगे. उन्नति के मौके बनेंगे. कार्य व्यापार बढ़ेगा. लक्ष्य पूरे करेंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का मिथुन राशिफल, सफलता का नया मुकाम पाएंगे

Advertisement
  • 4/12

कर्क- भाग्य की प्रबलता से कार्य बनेंगे. व्यापार बेहतर रहेगा. अनुबंधों को बल मिलेगा. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. अधिकारियों से भेंट संभव है.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, अवसरों में वृद्धि होगी

  • 5/12

सिंह- शुरूआत धीमी रह सकती है. दोपहर से सफलता का प्रतिशत बढ़ेगा. धर्म आस्था और विश्वास से सब संभव करेंगे. भाग्य से कार्य सधेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का सिंह राशिफल, प्रस्तावों को गति मिलेगी

  • 6/12

कन्या- महत्वपूर्ण कार्य दोपहर से पहले कर लेने का प्रयास रखें. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति संवेदनशील रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, लक्ष्य समय से पूरे करें

Advertisement
  • 7/12

तुला- मेहनत से जगह बनाने में सफल होंगे. नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. लाभ और विस्तार को गति मिलेगी. उद्यमशीलता बढ़ाएंगे. स्थिरता बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का तुला राशिफल, कारोबारी उम्म्मीद से अच्छा करेंगे

  • 8/12

वृश्चिक- सूची बनाकर कार्य पूरे करें. दोपहर तक का समय अधिक शुभकर है. निरंतरता और अनुशासन बनाए रखें. कर्मठता एवं पेशेवरता का लाभ मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं

  • 9/12

धनु- बुद्धि चातुर्य से सफलता पाएंगे. श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. योग्यता को बल मिलेगा. स्मरण शक्ति बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का धनु राशिफल, करियर में उन्नति पाएंगे

Advertisement
  • 10/12

मकर- संपर्क संचार बेहतर बना रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य समय से पूरे करें. निजी विषयों पर फोकस बढ़ेगा. भवन वाहन के मामले गति लेंगे. भावावेश में न आएं.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का मकर राशिफल, मित्र सहयोगी होंगे-अति उत्साह से बचें

  • 11/12

कुंभ- उत्तरोत्तर अनुकूलन बढ़ाने वाला समय है. योजनानुसार आगे बढ़ते रहेंगे. यात्रा संभव है. महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी. संपर्क संवरेगा. सहकारिता में रुचि लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का कुंभ राशिफल, आवश्यक कार्यों में तेजी रखेंगे

  • 12/12

मीन- श्रेष्ठ समय है. धनधान्य संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. बचत को प्राथमिकता में रखेंगे. पारिवारिक मामले गति पाएंगे. परस्पर विश्वास को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 16 नवंबर 2021 का मीन राशिफल, कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे-साहस बढ़ेगा

Advertisement
Advertisement