मेष- सेहत और मन का ध्यान रखें, चोट-चपेट से बचाव करें, हनुमान जी की पूजा करें.
वृषभ- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, संपत्ति का लाभ होगा, धन खर्च पर ध्यान दें.
मिथुन- सेहत बेहतर होगी, रुके काम पूरे होंगे, मित्र की सलाह से लाभ होगा.
कर्क- नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, कारोबार में लाभ होगा, विवाह के मामलों में तेजी आ सकती है.
सिंह- व्यर्थ की चिंता ना करें, वाहन चलाने में सावधानी रखें, हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कन्या- कारोबार की स्थिति ठीक रहेगी, करियर में लाभ होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
तुला- करियर में लापरवाही ना करें, वहम ना पालें, बड़ों की सलाह से लाभ होगा.
वृश्चिक- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी, संपत्ति लाभ के योग हैं, मित्र का सहयोग लाभकारी होगा.
धनु- खान-पान का ध्यान रखें, आराम का भी ध्यान रखें, अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें.
मकर- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, विवाह के मामलों में देर होगी, करियर में सफलता के योग हैं.
कुंभ- धन की समस्याएं दूर होंगी, रूके काम पूरे होंगे, पूजा-उपासना पर ध्यान दें.
मीन- नौकरी में बदलाव के योग हैं, सोच समझकर फैसला लें, धन लाभ के योग हैं.