मेष- यात्रा के योग हैं, नौकरी में सुधार होगा, अचानक धन लाभ के योग हैं.
वृषभ- मानसिक तनाव दूर होगा, किसी प्रियजन से भेंट होंगी, धनलाभ के योग हैं.
मिथुन- उपहार सम्मान का लाभ होगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, सेहत में सुधार होगा.
कर्क- दौड़ भाग से भरा दिन रहेगा, व्यर्थ के वाद विवाद से बचें, मीठी वस्तु का दान करें.
सिंह- परिवार की समस्या में सुधार होगा, धन आसानी से मिलेगा, क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें.
कन्या- धन लाभ के योग हैं, संपत्ति की समस्या दूर होगी, रुके हुए काम पूरे होंगे.
तुला- करियर में नया अवसर मिल सकता है, परिवार की समस्याएं हल होंगी, यात्रा में सावधानी रखें.
वृश्चिक- योजनाओं को गोपनीय रखें, सेहत का ध्यान रखें, कारोबार में विवाद से बचें.
धनु- रुका काम पूरा होगा, मान-सम्मान बढ़ेगा, व्यस्तता बढ़ेगी. हनुमान जी की पूजा करें.
मकर- व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी, ऑफिस में विवादों से बचें, जिम्मेदारियां बढ़ सकती है.
कुंभ- सेहत की स्थिति उत्तम रहेगी, धन लाभ के योग हैं, परिवार में संयम से काम लें.
मीन- निर्णयों में सावधानी रखें, संतान पक्ष का ध्यान रखें, हरे फल का दान करें.