मेष- सेहत अच्छी रहेगी, धन लाभ के योग हैं, व्यापार में सुधार होगा.
वृषभ- खुशहाली आएगी, धन लाभ के योग हैं, करियर में बदलाव होगा.
मिथुन- सेहत में सुधार होगा, विवाद हल होगा, नौकरी में लाभ होगा.
कर्क- मानसिक अशांति हो सकती है, सेहत का ध्यान रखें, धैर्य रखें.
सिंह- सेहत में सुधार होगा, परिवार में शांति रहेगी, यात्रा के योग हैं.
कन्या- विवादों से बचें, स्थिति ठीक रहेगी, नए काम की शुरुआत हो सकती है.
तुला- रिश्तों की समस्या हल होगी, नौकरी में सुधार होगा, महत्वपूर्ण काम बनेगा.
वृश्चिक- करियर पर ध्यान दें, विवादों से बचें, हरे फल का दान करें.
धनु- स्थान परिवर्तन हो सकता है, समस्याएं हल होंगी, धन की स्थिति उत्तम रहेगी.
मकर- उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा, शुभ कार्य होंगे, थोड़ा समय पूजा उपासना में दें.
कुंभ- धन लाभ के योग हैं, शुभ सूचना मिलेगी, धर्म की तरफ मन झुकेगा.
मीन- सेहत का ध्यान रखें, महत्वपूर्ण काम न टालें, हरे फल का दान करें.