आज देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, आज कई राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत शुभ रहने वाला. कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों पर धन कुबेर और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हो सकती है. राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि आज सभी राशियों के सितारे कैसे रहने वाले हैं.
मेष- निरंतरता सहजता और अनुशासन बनाए रखें. कर्मठता एवं पेशेवरता का लाभ मिलेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, धनतेरस पर बन रहा लाभ का योग, करें ये उपाय
वृष- बुद्धि चातुर्य से श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का वृष राशिफल, धनतेरस के लिए बना बना शुभ योग, इस तरह भुनाएं अवसर
मिथुन- निजी विषयों पर फोकस बढ़ेगा. भवन वाहन के मामले गति लेंगे. भावावेश में कार्य न करें.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का मिथुन राशिफल, धनतेरस पर छोटी बातों को करें अनदेखा, जरूर करें ये काम
कर्क- योजनानुसार आगे बढ़ते रहेंगे. यात्रा संभव है. महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी. संपर्क संवरेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, धनतेरस पर जोखिम वाले कामों से बचें, करें ये उपाय
सिंह- धन-धान्य संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. बचत को प्राथमिकता में रखेंगे. पारिवारिक मामले गति पाएंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का सिंह राशिफल, धनतेरस पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जरूर करें ये काम
कन्या- निर्णय लेने में आगे रहेंगे. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. आर्थिक मामलों में सक्रियता रखेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, धनतेरस पर बढ़ रहे कामकाजी अवसर, भगवान धनवंतरी की पूजा करें
तुला- साख सम्मान और साहस बढ़े हुए रहेंगे. तर्कपूर्ण व्यवहार रखेंगे. सहजता और सतर्कता से आगे बढ़ेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का तुला राशिफल, धनतेरस पर सतर्कता से आगे बढ़ने का समय, करें ये उपाय
वृश्चिक- सफलता का नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. आर्थिक उन्नति के मौके बनेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, धनतेरस पर चमक रही किस्मत, जरूर करें ये काम
धनु- कार्य व्यापार को बेहतर ढंग से देखेंगे. अनुबंधों को बल मिलेगा. प्रबंधन के कार्य बनेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का धनु राशिफल, धनतेरस पर बन रहे लाभ के अवसर, मिलेगी सफलता
मकर- धर्म आस्था और विश्वास से असंभव को संभव करें. भाग्य से कार्य सधेंगे. दीर्घकालीन योजनाओं को गति देंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का मकर राशिफल, धनतेरस पर इच्छित अवसर मिलेगा, रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
कुंभ- अप्रत्याशित लाभ संभव है. लीक से हटकर सोच रखेंगे. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का कुंभ राशिफल, धनतेरस पर अप्रत्याशित लाभ मिलने के संकेत, करें ये काम
मीन- नेतृत्व क्षमता को बल देने वाला दिन है. लाभ और विस्तार को गति मिलेगी. उद्यमशीलता बढ़ाएंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 02 नवंबर 2021 का मीन राशिफल, धनतेरस पर रहेगा गुड टाइम, करें ये उपाय