Advertisement

राशिफल

राशिफल 4 नवंबर: शुभ दीपावली आज, सिंह-वृश्चिक को धन लाभ, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • 1/13

आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, कई राशि के जातकों के लिए आज दिन बेहद शुभ रहने वाला. सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा होगा. आइए राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि दिवाली के त्योहार पर किन राशियों पर मां लक्ष्मी के विशेष कृपा रहेगी.

  • 2/13

मेष- शुभ संकल्पों को लेने का समय है. जीवन में दृढ़ता और स्थायित्व बढ़ेगा. भवन भूमि के मामले पक्ष में रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, दिवाली पर संपत्ति लाभ का योग, मां लक्ष्मी की करें पूजा

  • 3/13

वृष- लक्ष्य के प्रति समर्पण और श्रमशील बने रहने का समय है. उपयुक्त परिणा बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का वृष राशिफल, दिवाली पर सफलता का योग, बरतें ये सावधानी

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- उमंग, उत्साह और आनंद से भरा दिन है. मन बुद्धि और व्यवहार से सभी को प्रसन्न रखेंगे. लक्ष्यों को प्राप्त होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का मिथुन राशिफल, दिवाली पर सर्वहितकारी रहेगा न​जरिया, बढ़ेगा लाभ

  • 5/13

कर्क- सहहृयता और शुभ संस्कारों को बल देने वाला दिन है. धनधान्य की प्रचुरता रहेगी. परिवार में सुख सौख्य रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा से लाभ रहेगा

  • 6/13

सिंह- शुभ संस्कारों और परंपराओं को बढ़ावा देंगे. सक्रियता से सभी प्रभावित होंगे. मनोबल ऊंचा रहेगा. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का सिंह राशिफल, दिवाली पर धनागमन रहेगा अच्छा, जानें कैसा रहेगा दिन

Advertisement
  • 7/13

कन्या- हर्ष आनंद से भरा समय है. शुभता का संचार रहेगा. संस्कार और परंपराओं को बल देंगे. महत्वपूर्ण मामलों को गति मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, दिवाली पर बन रहा लाभ का शुभ समय, जरूर करें ये उपाय

  • 8/13

तुला- नवीन शुरूआत के लिए उत्तम समय है. करियर कारोबार में सफलता का परचम फहराएंगे. तैयारी और तत्परता से आगे बढ़ेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का तुला राशिफल, दिवाली पर फहराएंगे सफलता का परचम, जरूर करें ये काम

  • 9/13

वृश्चिक- शुभ प्रयासों को गति मिलेगी. आर्थिक मामलों में बेहतर रहेंगे. भविष्य की योजनाओं फोकस रहेगा. लेनदेन में समझदारी दिखाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, दिवाली पर बजट पर दें ध्यान, विवादों से बचें

Advertisement
  • 10/13

धनु- उल्लेखनीय उपलब्धियों और स्मरणीय पलों की संरचना करने वाला दिन है. लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे. बड़े लाभ की संभावना है.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का धनु राशिफल, दिवाली पर बड़े लाभ का योग, करें मां लक्ष्मी की पूजा

  • 11/13

मकर- वरिष्ठों और जिम्मेदारों का साथ विश्वास पााएंगे. कार्य व्यापार में मजबूती रहेगी. चर्चाओं में प्रखर रहेंगे. सभी वर्ग के लोग सहयोगी होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का मकर राशिफल, दिवाली पर​ मिल सकता है शुभ प्रस्ताव

  • 12/13

कुंभ- भाग्यशाली समय है. महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देंगे. सभी कार्य सधेंगे. निसंकोच आगे बढते रहेंगे. धर्म और आस्था को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का कुंभ राशिफल, भाग्यशाली बनाएगी इस बार की दिवाली, करें ये उपाय

  • 13/13

मीन- अप्रत्याशित लाभ से उत्साहित रहेंगे. लक्ष्य पूरे होंगे. संकल्पवान बने रहेंगे. सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 नवंबर 2021 का मीन राशिफल, दिवाली पर मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ, भूल से भी न करें ये काम

Advertisement
Advertisement