देवताओं के सलाहकार कहे जाने वाले देवगुरु बृहस्पति वक्री होने जा रहे हैं. 20 जून 2021 की रात लगभग 8 बजकर 34 मिनट से गुरु व्रकी होकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 14 सितंबर तक इसी स्थिति में रहकर फिर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. लगभग 120 दिन की उल्टी चाल चलने के बाद गुरु फिर से 18 अक्टूबर 2021 को मार्गी होंगे. देवगुरु बृहस्पति मकर राशि में ही मार्गी होंगे और 20 नवंबर 2021 की रात्रि 11 बजे पुन: मार्गी होकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं पंडित प्रवीण मिश्रा से की गुरु की चाल बदलने से किस पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
पंडित प्रवीण मिश्रा कहते हैं कि गुरु की चाल बदलने से न केवल मनुष्य के जीवन पर असर पड़ता है बल्कि वनस्पति, प्रकृति, जल, समुद्र, पृथ्वी आदि पर भी इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष के अनुसार, गुरु की चाल बदलने से आंधी-तूफान, लैंड स्लाइड, समुद्र में हाई टाइड का खतरा बढ़ जाता है और विश्व के कुछ इलाकों में ज्वालामुखी फटने लगते हैं.
ग्रहों की गति से ही जीवन है. इसलिए कहा जाता है कि ग्रहों की गति मनुष्य के जीवन को सीधे-सीधे प्रभावित करती है. ऐसे में देवगुरु बृहस्पति के व्रकी होने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव दिखाई देगा. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्रा से कि गुरु के कुंभ राशि में प्रवेश करने से बाकी राशियों पर इसका क्या असर पड़ेगा.
मेष- इस दौरान इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में और मेहनत करने की आवश्यकता है. किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें. नया काम शुरू ना करें. परिवार में खुशियां बढ़ेंगी. अपने बजट को ध्यान में रखकर धन खर्च करें. किसी भी काम में सोच-समझकर निवेश करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृष- गुरु के व्रकी होने से इस राशि के जातकों को लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की सलाह दी जाती है. किसी भी नए काम को शुरू ना करें. किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें. आर्थिक पक्ष धीरे-धीरे मजबूत होगा.
मिथुन- इस राशि के जातकों को शिक्षा क्षेत्र में और मेहनत करने की आवश्यकता है. आर्थिक लाभ होगा. धैर्य रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार में सुख बढ़ेगा. कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलेगी.
कर्क- इस राशि के लोगों को सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है. कोई भी काम सोच-समझकर करें. जल्दबाजी ना करें. आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. खर्चे पर नियंत्रण रखें.
सिंह- इस राशि के जातकों को धन की हानि हो सकती है. खर्च पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र में किसी पर भी जरूर से ज्यादा भरोसा न करें. लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें. जीवनसाथी की सलाह लाभकारी सिद्ध होगी.
कन्या- इस राशि के जातक अपने शत्रुओं से सावधान रहें. मानसिक तनाव से बचने के लिए योग करना फायदेमंद होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. कार्यक्षेत्र में और मेहनत करें. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी.
तुला- तुला राशि के जातकों का जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है. निवेश करने के लिए ये समय शुभ नहीं है. सेहत को लेकर सावधान रहें. किसी भी तरह की लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वाद-विवाद से बचें. नया वाहन खरीदने के योग हैं. कड़ी मेहनत करने पर कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए ये समय अनुकूल है.
धनु- इस राशि के जातकों का मान-सम्मान, पद प्रतिष्ठा बढेगा. विनम्र बनें रहें. इस 120 दिनों के दौरान इस राशि के लोगों को धन लाभ हो सकता है. जीवन की समस्याएं दूर होंगी. कुल मिलाकर ये समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.
मकर- इस राशि के जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है. खर्चों पर नियंत्रण रखें. आमदनी बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को और बढ़ाएं. सेहत का ध्यान रखें. खान-पान का विशेष ख्याल रखें. घर-परिवार की समस्याएं धीरे-धीरे दूर होती चली जाएंगी.
कुंभ- गुरु इसी राशि में वक्री होने जा रहे हैं. इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. अनजान लोगों पर भरोसा न करें. मान-सम्मान बढे़गा. कार्यक्षेत्र में धैर्य रखने से पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है.
मीन- इस राशि के जातकों को शिक्षा क्षेत्र में लाभ होगा. मान-सम्मान बढे़गा. विरोधी परास्त होंगे. धार्मिक कार्यों में समय बीतेगा. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक लाभ होने के योग हैं.
इसके अलावा गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से देवगुरु बृहस्पति शुभ फल देंगे. भगवान विष्णु को पीले फूल, पीले फल आदि अर्पित करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. ऊं जय जगदीश हरे की आरती करें. विष्णु सहस्त्र का पाठ कर सकते हैं. गुरुवार के दिन पीले फल जैसे आम, केला आदि 11 गरीब व्यक्तियों को दान करने से शुभ फल प्राप्त होगा.