कुंडली के कई योग और दोष बताते हैं कि आपकी सेहत कैसी रहने वाली है. साल 2020 कोरोना महामारी के लिए याद किया जाएगा. ज्योतिष में इसका कारण ग्रहों का विचित्र संयोग माना गया है. ये साल कई लोगों के लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. कोरोना वायरस महामारी की वजह से कुछ लोग शारीरिक तो कुछ मानसिक रूप से परेशान रहे. स्वास्थ्य राशिफल 2021 के जरिए जानते हैं कि नए साल में किन राशियों की सेहत अच्छी रहेगी और किन लोगों को सावधान रहना होगा.
मेष- सेहत के लिहाज से साल 2021 मेष राशि के लोगों के लिए ठीक-ठाक रहेगा. समय-समय पर छोटी-मोटी समस्याएं तो होंगी लेकिन ऐसी कोई बड़ी समस्या नहीं होगी जिसकी वजह से आप परेशान हो जाएं. इस साल आप अपने काम में इस तरह डूबे रहेंगे कि सेहत को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर देंगे. बहुत ज्यादा थकान होने की वजह से आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. केतु और राहु के प्रभाव से आप फूड पॉइजनिंग का शिकार हो सकते हैं. इस साल आपको खाने-पीने पर बहुत ध्यान देना होगा. इसके अलावा आप आपको कमर में दर्द, स्लिप डिस्क, अपच या एसिडिटी की समस्या भी परेशान कर सकती है. इस साल अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
वृषभ- आप अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं और आपकी ये आदत साल 2021 में आपके बहुत काम आएगी. आपकी राशि में बैठे राहु- केतु के प्रभाव से आपको शारीरिक रूप से समय-समय पर परेशानी आती रहेगी. यह साल आपकी सेहत के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. वर्ष की शुरुआत में और फरवरी से मार्च तक के दौरान अपने खाने-पीने का ध्यान रखना होगा. अधिक तले हुए भोजन से परहेज करें. हालांकि अप्रैल से मई के दौरान आपका स्वास्थ्य काफी बेहतर रहेगा. मंगल और सूर्य के गोचर की वजह से आपको नए साल में भी स्वास्थ्य को लेकर काफी सावधान रहना होगा. तेज बुखार, सिरदर्द, चोट लगना या रक्त संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं.
मिथुन- साल 2021 में मिथुन राशि वालों के लिए सेहत की दृष्टिकोण से कमजोर रहने वाला है. आप अपनी सेहत पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से आप जल्द ही बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. इस साल शनि का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में हो रहा है. इसका आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार बन सकते हैं. ये लंबी चलने वाली बीमारी की शुरुआत हो सकती है, इसलिए आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए. राहु की वजह से भी कुछ समस्याएं होती रहेंगी. आपको संक्रामक रोगों से विशेष तौर पर सावधान रहने की जरूरत है. नेत्र रोग, अनिद्रा, गैस, बाय, गठिया या अपच जैसी समस्याएं समय-समय पर परेशान कर सकती हैं.
कर्क- सेहत के लिहाज से साल 2021 आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी. इस साल आप ज्यादा बीमार नहीं पड़ेंगे. सप्तम भाव में शनि और बृहस्पति के एक साथ होने की वजह से हल्की फुल्की समस्याएं हो सकती हैं. पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं. ऐसी चीजें खानें से बचें जिससे आपको कब्ज हो जाये. जनवरी से अप्रैल के मध्य में आपको शारीरिक रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. उसके बाद सितंबर तक का समय काफी अच्छा रहेगा. इस समय में आप ऊर्जावान महसूस रहेंगे. सितंबर से मध्य नवंबर के बीच कुछ कष्ट से परेशान हो सकते हैं. सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज करें और अपनी डाइट संतुलित रखें, आपको कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी.
सिंह- साल 2021 के आपके स्वास्थ्य जीवन के लिये उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. वर्ष की शुरुआत में ही केतु की उपस्थिति आपके चतुर्थ भाव में होगी. इसकी वजह से छाती में जकड़न जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती है. बृहस्पति और शनि के गठजोड़ से और भी समस्याएं हो सकती हैं. इस समय आप किसी किसी बड़े रोग के भी शिकार हो सकते हैं. आपको गुर्दों, आंत या फिर आमाशय से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. इस समय आपको मानसिक रूप से मजबूत बने रहने की जरूरत है. वात रोगों और जोड़ों में दर्द की समस्या या फिर मधुमेह की समस्या से जूझ रहे लोगों को 2021 में सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा.
कन्या- कन्या राशि के लिए 2021 सेहत के लिहाज से सुकून भरा रहेगा. केतु आपको साहस और पराक्रम देगा जिससे आपका आत्मबल मजबूत होगा और आप सभी समस्याओं का मजबूती से सामना करने को तैयार रहेंगे. इस साल काफी स्वस्थ औप ऊर्जावान रहेंगे. नए साल की शुरूआत काफी अच्छी रहेगी. आप सेहत को लेकर सजग हैं. हालांकि, अप्रैल से सितंबर तक का समय स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा सावधानी वाला रहेगा. इस समय आपको डायबिटीज को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी. इसके अलावा, इस समय में आपको आमाशय में दर्द, अपच, एसिडिटी की संभावना की हो सकती है. कुछ लोगों के जोड़ों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. सितंबर के बाद आपका स्वास्थ्य पहले की तरह अच्छा हो जाएगा.
तुला- सेहत के लिहाज से साल 2021 की शुरुआत आपके लिए अच्छी होगी. आप एक तंदुरुस्त जीवन का आनंद लेंगे. हालांकि केतु और राहु के प्रभाव से आपको खान पान में गड़बड़ी की वजह से हल्की-फुल्की समस्याएं हो सकती हैं लेकिन किसी बड़े रोग की संभावना नहीं है. साल 2021 में आपको सेहत से जुड़ी कोई खास परेशानी नहीं होने वाली है. ज्यादा और बासी भोजन खाने की आदत छोड़ दें वरना किसी बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं. मार्च और अप्रैल के महीने में विशेष रूप से आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा क्योंकि उसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है. इसके बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. अगस्त के महीने में भी सेहत पर ध्यान देना होगा.
वृश्चिक- साल 2021 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपकी राशि में उपस्थित केतु आपको अचानक से होने वाले रोगों से पीड़ित कर सकता है. आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि यह रोग आसानी से पकड़ में नहीं आएंगे. हालांकि धीरे-धीरे आपकी स्थिति में सुधार होता जाएगा. वर्ष की शुरुआत में आप पूरी तरह से बीमारियों से मुक्त रहेंगे और मानसिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे. मई महीने के बाद कुछ महीने आपकी सेहत खराब रह सकती हा और इस समय में आपको अपने खान-पान और अपनी जीवनचर्या पर ध्यान देना होगा. इसके बाद का समय सेहत के लिहाज से आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है.
धनु- साल 2021 धनु राशि के जातकों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी हद तक अनुकूल रहेगा. हालांकि नींद की कमी, पैरों में दर्द या आंखों में दर्द जैसी हल्की-फुल्की समस्या आपको हो सकती है. इस साल आप खान-पान को लेकर बहुत लापरवाह रहेंगे जिसकी वजह से आपके शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो सकती है और आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इस साल आप मोटापे के भी शिकार हो सकते हैं. साथ ही आपको दांतों में दर्द की शिकायत हो सकती है. कोई बड़ी बीमारी तो नहीं लेकिन इस साल बुखार, फोड़े फुंसी, छोटी-मोची चोट लगने की संभावना हो सकती है. अपने खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देना होगा.
मकर- सेहत के लिहाज से ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. हल्की-फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी लेकिन आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार नहीं बनेंगे और शारीरिक रूप से सेहतमंद रहेंगे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल आपकी सेहत ज्यादा अच्छी रहेगी और आपका स्वास्थ्य मजबूत बना रहेगा. आप काफी बेहतर भी महसूस करेंगे. इस साल आपको किसी पुरानी बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी और आप जीवन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. साल की शुरुआत में छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस साल नजर नहीं आती है. फिर भी आपको अपनी सेहत के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. समय-समय पर योगाभ्यास, ध्यान और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए.
कुंभ- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2021 आपके लिए सामान्य रहेगा. छोटी-मोटी शारीरिक समस्याएं तो होंगी साल 2020 के मुकाबले 2021 में काफी सुधार होंगे और आपको अपनी सेहत में भी काफी बदलाव महसूस होगा. हालांकि, पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द, एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग आपको समय-समय पर परेशान करते रहेंगे. वर्ष के मध्य में जब राशि स्वामी वक्री होगा, तब आपको पैर में कोई चोट या मोच लगने की शिकायत हो सकती है, इसलिए उस समय में विशेष तौर पर सावधान रहना होगा. वाहन चलाते समय भी बहुत सावधानी रखनी होगी. छोटी-छोटी दिक्कतों को अनदेखा ना करें.
मीन- साल 2021 मीन राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उत्तम वर्ष रहेगा. इस वर्ष आपको किसी भी बड़ी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. इस साल आपको जोड़ों में दर्द की समस्या या कमर में दर्द हो सकता है. साल की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी और सेहत से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी. पुरानी चली आ रहीं बीमारियों से भी निजात मिलेगी. अप्रैल की शुरुआत से सितंबर के मध्य के समय में आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आपको वसायुक्त भोजन करने से बचना होगा और संतुलित दिनचर्या का पालन करना होगा. इस साल आपका मोटापा भी बढ़ सकता है.