होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक समझा जाता है. इस दिन निश्चित मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन से पहले पूजा के दौरान कई तरह की चीजें अर्पित करने की परंपरा है. ज्योतिषविदों की मानें तो होलिका में राशिनुसार चीजें अर्पित करने से न सिर्फ इंसान के संकट टलते हैं, बल्कि घर में सुख-समृद्धि का भी वास होता है. आइए आपको बताते हैं कि होलिका दहन पर इस साल आप कौन सी चीजें अर्पित कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
मेष राशि- आपको होलिका में काला तिल डालना चाहिए और अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
वृष राशि- आपको होलिका में मक्के का लावा डालना चाहिए और अपने दाम्पत्य जीवन को बेहतर करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
मिथुन राशि- आपको होलिका में काला तिल और गुड़ डालना चाहिए और अपने जीवन में आ रही मुश्किलों को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.
कर्क राशि- आपको होलिका में अनाज की बालियां डालनी चाहिए और अपने मन की समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.
सिंह राशि- आपको होलिका में चन्दन की लकड़ी डालनी चाहिए और अपनी नौकरी-सेहत में सुधार की प्रार्थना करनी चाहिए.
कन्या राशि- आपको होलिका में काले तिल और गुड़ डालने चाहिए और अपनी रक्षा के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
तुला राशि- आपको होलिका में पीली सरसों डालनी चाहिए और अपने करियर-धन-कारोबार को बेहतर करने की प्रार्थना करें.
वृश्चिक राशि- आपको होलिका में धान अर्पित करना चाहिए और अपने समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.
धनु राशि- आपको होलिका में मक्के के लावे डालने चाहिए और अपने करियर में सफलता के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
मकर राशि- आपको होलिका में घी अर्पित करना शुभ होगा और अपने अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा की प्रार्थना करें.
कुम्भ राशि- आपको होलिका में कपूर अर्पित करना शुभ होगा और आपको अपने अच्छे स्वास्थ्य तथा मानसिक स्थिति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
मीन राशि- आपको होलिका में लकड़ी डालनी चाहिए और इसके बाद अपने संतान की उन्नति की तथा स्वयं के बेहतर स्वभाव की प्रार्थना करें.