ई-मेल आईडी दरअसल एक नाम है जिसके माध्यम से आप लोगों और दुनिया के संपर्क में रहते हैं. चूंकि ई-मेल आईडी (E-mail ID) से आपके संबंध बनते हैं और आप लाभ भी पाते हैं, इसलिए आपको इसको बनाने में सावधानी बरतनी चाहिए. छोटे से छोटे नाम का ई-मेल ज्यादा प्रभावशाली होता है. आपको व्यवसायिक और कार्यालयीय कार्यों के लिए अलग और व्यक्तिगत कार्यों के लिए अलग ई-मेल आईडी रखनी चाहिए. व्यक्तिगत ई-मेल का नाम या राशि (Rashifal) अगर आपके नाम से मिलता-जुलता हो तो उत्तम होगा.
मेष राशि- ज्योतिषविदों के मुताबिक, व्यवसाय और कार्यालय के लिए ई-मेल आईडी की शुरुआत R,T,J,K अथवा G अक्षर से होनी चाहिए . जबकि व्यक्तिगत ई-मेल आईडी की शुरुआत C,L,अथवा A अक्षर से होनी चाहिए.
वृष राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर होना चाहिए- N अथवा Y. वहीं, व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर होना चाहिए- E,O अथवा V होना चाहिए.
मिथुन राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर Y,B,BH,F,D,DH,T या CH होना चाहिए. जबकि व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर K,GH, या CH होना चाहिए.
कर्क राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर BH,J,KH या G होना चाहिए. जबकि व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर H अथवा D होना चाहिए.
सिंह राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर G,O,V,U,S अथवा SH होना चाहिए और व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर M या T होना चाहिए.
कन्या राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर K,GH,CH,D,T या CH होना चाहिए. जबकि व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर P,T, या TH होना चाहिए.
तुला राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर CH,L,A,H अथवा D होना चाहिए. जबकि व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर R अथवा T होना चाहिए.
वृश्चिक राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर E,U,O,V,M अथवा T होना चाहिए. जबकि व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर N अथवा Y होना चाहिए.
धनु राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर K,GH,CH,P अथवा TH होना चाहिए होना चाहिए और व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर Y,BH,F, अथवा DH होना चाहिए
मकर राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर H,D,R अथवा T होना चाहिए. व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर BH,J, अथवा KH होना चाहिए.
कुम्भ राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर M,T,N अथवा Y होना चाहिए. जबकि व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर G,S अथवा SH होना चाहिए.
मीन राशि- व्यवसाय और कार्यालय के ई-मेल आईडी का पहला अक्षर T,P,Y,BH,F अथवा DH होना चाहिए. जबकि व्यक्तिगत ई-मेल का पहला अक्षर D,TH अथवा CH होना चाहिए.