Advertisement

राशिफल

इन 6 राशियों के लोगों पर ब्रेकअप का होता है सबसे ज्यादा असर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/13

ब्रेकअप का दर्द सहना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. एक तरफ जहां कुछ लोगों के लिए महज कुछ दिनों में ही सब चीजें सामान्य हो जाती हैं, तो वहीं कई लोगों को इससे निकलने में सालों लग जाते हैं. कुछ लोग एक रिश्ते से निकलते ही दूसरे रिलेशनशिप में जाने के लिए पूरी तरह तैयार होते हैं, वहीं कुछ लोग ब्रेकअप के बाद बुरी तरह टूट जाते हैं. इस बात का उन्हें जिंदगी भर पछतावा रहता है. आइए जानते हैं इन वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला 6 राशियों के अलावा किस राशि के लोग अपने पिछले रिश्ते को लेकर क्या पछतावा रखते हैं.

  • 2/13

मेष- इस राशि के जातक आम तौर पर बहुत उत्साही और स्वतंत्र होते हैं. हालांकि, जब ये लोग किसी रिलेशनशिप में होते हैं तब ये लोग अपने पार्टनर की राय और विचारों की अधिक परवाह करते हुए अपने विचारों को नजरअंदाज कर देते हैं. इन लोगों को इस बात का हमेशा अफसोस रहता है कि इनका एक्स पार्टनर क्या सोचता था.

  • 3/13

वृष- इस राशि के जातक अपने प्रियजनों के प्रति बहुत सुरक्षात्मक होते हैं. ये लोग रिश्तों में अपना 100% देने की प्रवृत्ति रखते हैं. हालांकि, इस राशि के लोगों को इस बात का पछतावा रहता है क्योंकि ये अपने रिश्तों में अपने पार्टनर की तुलना में एक्सट्रा एफर्ट करते हैं. इस राशि के जातक ये सोचकर डरा हुआ महसूस करते हैं कि इनका साथी इनके लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं कर सका.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- इस राशि के जातकों को इस बात का पछतावा रहता है कि वो जिस रिलेशनशिप में थे वह उनके लायक नहीं थी. या यूं कह सकते हैं कि उनका एक्स पार्टनर इनके लायक नहीं था. आप अपने पूर्व रिलेशनशिप को एक गलती मानते हैं जिसकी वजह से आप भटक गए थे.

  • 5/13

कर्क- इस राशि के जातक कोमल-हृदय के होते हैं. भले ही इनके साथ कितना ही गलत क्यूं ना हो रहा हो, लेकिन इस पर ये अपने प्रियजनों का दिल नहीं दुखाना चाहते हैं. इस बात का लोग इनका बेहद फायदा उठा लेते हैं. इस राशि के जातकों को अपने विनम्र स्वभाव को लेकर पछतावा होता है.

  • 6/13

सिंह- इस राशि के जातक बहुत ही तेज प्रवृत्ति वाले होते हैं, लेकिन जब ये किसी रिश्ते में होते हैं तब ये अपनी सूज-बूझ को महत्व नहीं देते हैं. ऐसे लोग जब किसी से बेइन्ताहा प्यार करने लगते हैं, तो ये अपने पार्टनर की गलतियों को नजरअंदाज कर देते हैं. इसलिए, इन लोगों को सही समय अपनी सूज-बूझ पर भरोसा ना करने पर पछतावा होता है.

 

Advertisement
  • 7/13

कन्या- इस राशि के जातक उस व्यक्ति को प्राथमिकता देने के लिए जाने जाते हैं जो इनके जीवन में लंबे समय तक कभी नहीं टिकेगा. इस राशि के जातकों को इस बात का पछतावा है कि इन्होंने अपने एक्स पार्टनर को खुद से ज्यादा प्राथमिकता दी थी.

  • 8/13

तुला- इस राशि के जातक अपने पार्टनर की खुशी के लिए अपनी खुशी का त्याग करते हैं, जिससे इनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. इन लोगों को अपने पार्टनर की खुशी के लिए किया गया त्याग पछताने पर मजबूर कर देता है. क्योंकि इन्हें इस बात का दु:ख रहता है कि जिसके लिए इन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ, अपनी खुशी का त्याग किया उस पार्टनर ने इनकी खुशी की परवाह ना करते हुए सिर्फ इन्हें दु:ख ही दिया था.

  • 9/13

वृश्चिक- इस राशि के जातक आमतौर पर नियंत्रण में रहते हैं. लेकिन ये लोग उन लोगों के प्रति नरम हो जाते हैं जो इनका दिल जीत लेते हैं. ऐसे लोगों का पिछला रिश्ता टूटने का एक प्रमुख कारण ये हो सकता है कि इनके एक्स पार्टनर ने अपनी शर्तों के अनुसार इन लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की होगी. ये लोग दूसरों को अपने विचारों को ओवरराइड करने की स्वतंत्रता नहीं देते हैं.

Advertisement
  • 10/13

धनु- इस राशि के जातकों का खुशमिजाज व्यक्तित्व इनके उदास स्वभाव के बिल्कुल विपरीत है, खासतौर पर ब्रेकअप के बाद. ऐसे लोग आसानी से आहत हो जाते हैं, लेकिन ये लोग अपने एक्स को उनकी गलतियां महसूस करवाने के बजाय खुद चुप रहना पसंद करते हैं. यही इस राशि के व्यक्तियों के लिए सबसे बड़ा पछतावा है. 

  • 11/13

मकर- इस राशि के जातकों को तब तक अफसोस रहता है जब तक ये किसी नए रिश्ते में नहीं आ जाते हैं. ये लोग आमतौर पर अपनी दबंग पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब बात रिश्ते की आती है तो ये लोग अपने पार्टनर के सामने बोलने में हिचकिचाने लगते हैं. इस बात का इन्हें पछतावा रहता है कि ये लोग सही समय पर अपनी बात नहीं रख पाते हैं.

  • 12/13

कुंभ- इस राशि के जातकों को अपने रिश्ते में अपने एक्स पार्टनर की मांगों को पूरा करने का पछतावा है. ये लोग अपने रिश्ते में इतना महत्व देने लगते हैं कि ये अपने पार्टनर के छल-कपट वाला व्यवहार को समझने में असफल हो जाते हैं. ऐसे लोगों को अपने पार्टनर की अविश्वसनीय मांगों को पूरा करने के लिए पछतावा है जिसकी वजह से ये लोग भावनात्मक रूप से टूट जाते हैं.

  • 13/13

मीन- इस राशि के जातक बहुत संवेदनशील होते हैं. ये बहुत ही आसानी से छोटी-छोटी बातों से आहत हो जाते हैं, जो इनके लिए बहुत मायने रखती हैं. हालांकि, इस राशि के लोगों को इस बात का डर नहीं हैं कि इनका पार्टनर इन्हें छोड़ देगा. इसलिए, इन्हें इस बात का पछतावा रहता है कि इनका रिश्ता महज एक दिखावे पर चल रहा था.

Advertisement
Advertisement