सुखों का कारक शुक्र ग्रह मंगलवार, 17 नवंबर को दोपहर करीब सवा एक बजे कन्या से तुला राशि में गोचर (Shukra Rashi Parivartan 2020) कर रहे हैं. शुक्र 11 दिसंबर तक इसी राशि में स्थित रहेंगे. चूंकि शुक्र तुला राशि का स्वामी है, इसलिए तुला राशि वालों के लिए यह गोचर विशेष रूप से शुभ रहने वाला है. कर्क, कन्या, तुला और धनु राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं शुक्र के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष राशि- इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेगा. आपके कार्यक्षेत्र और करियर पर इसका असर हो सकता है. यदि आप कोई नया व्यवसाय या अपना कोई पुराना अधूरा कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए समय बेहतर है. नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे लोगों को भी फायदा हो सकता है.
वृषभ राशि- इस गोचर के दौरान शुक्र ग्रह आपकी राशि से षष्ठम भाव में संचरण करेगा. शत्रु आप पर हावी रहेंगे, जिससे आपका कार्य भी प्रभावित होगा. कार्य पूरा करने में असफल रहेंगे. किसी भी तरह के विवाद और झगड़े से खुद को दूर रखें. यात्राएं करने से बचें. किसी दूसरे व्यक्ति से वाहन मांगकर न चलाएं.
मिथुन राशि- गोचर की इस समय अवधि में शुक्र आपकी राशि से पंचम भाव में प्रवेश करेंगे. इस गोचर के बाद आपको बहुत अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी. आप में प्रेरक और रचनात्मक शक्ति का विकास होगा. जो लोग नौकरी करते हैं और किसी बड़े अवसर का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें इस समय भाग्य का साथ मिलेगा.
कर्क राशि- गोचर काल में शुक्र आपकी राशि से चतुर्थ भाव में प्रवेश करने वाले हैं. आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी. आपकी मां की खराब सेहत में सुधार नजर आएगा. आप इस समय अपने परिवार को समय देंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. हालांकि खर्चों में वृद्धि भी हो सकती है, लेकिन इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर नहीं पड़ेगा.
सिंह राशि- शुक्र आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे. आपको किसी भी कार्य को पूरा करने में भरपूर सफलता प्राप्त होगी. शुक्र के गोचर का प्रभाव आपको अपने विचारों को दूसरों के सामने सही से प्रकट करने में मदद करेगा. आपको सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा और आप अच्छी तरह से अपना कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे.
कन्या राशि- शुक्र आपकी राशि से द्वितीय भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. आर्थिक जीवन में आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी. अच्छा धन लाभ होगा. धन को संचय करने में भी कामयाबी मिलेगी. परिवार के प्रति जागरूक नजर आएंगे. आप घर के सदस्यों के साथ समय बिताते और उनका सहयोग करते भी दिखाई देंगे. परिवार में सकारात्मक वातावरण देखने को मिलेगा.
तुला राशि- शुक्र गोचर करते हुए आपके प्रथम भाव में स्थित होंगे. इसलिए गोचर का यह समय आपके लिए विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगा. नौकरी-कारोबार में नए अवसर मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति और अच्छा मुनाफा होगा. निवेश से लाभ होगा. सहयोगियों से मदद मिलेगी. इस गोचर के दौरान बड़ा निवेश करना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.
वृश्चिक राशि- शुक्र आपके द्वादश भाव में रहेंगे. आपको किसी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है कार्यक्षेत्र में विदेशी स्रोतों से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी पेशा जातकों के लिए भी समय अच्छ ही रहने वाला है. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रदर्शन से सीनियर खुश रहेंगे.
धनु राशि- गोचर की इस अवधि में वे आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेगा. कुंडली में एकादश भाव को आमदनी का भाव कहा जाता है. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. आर्थिक लाभ मिल सकता है. आपका काम देखकर सहकर्मी भी आपसे खुश रहेंगे. यदि आप बिजनेस करते हैं तो शुक्र देव आपको अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर प्रदान करेंगे.
मकर राशि- शुक्र आपके दशम भाव में गोचर करेंगे. ये समय आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर बहुत ज्यादा परेशानी महसूस करेंगे. तनाव में वृद्धि होगी. सहकर्मियों या वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद या झगड़ा भी हो सकता है. क्रोध को शांत रखने से आपकी मुश्किलें कुछ कम हो सकती हैं.
कुंभ राशि- शुक्र देव आपकी राशि से नवम भाव में जाएंगे. आपको अपनी मेहनत के अनुसार ही फलों की प्राप्ति होगी. यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो समय उत्तम है. आपको अपनी इच्छा अनुसार कार्य करने का भरपूर मौका मिलेगा. किसी भी कार्य को एकाग्रता के साथ पूरा करेंगे.
मीन राशि- इस गोचर की अवधि में शुक्र आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेगा. मीन राशि वाले जातकों को इस दौरान मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी. सेहत के लिहाज से मीन राशि वाले जातकों के लिए समय थोड़ा कष्टदायक रहेगा. हालांकि कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे. करियर में थोड़ी बाधा भी महसूस हो सकती है. आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा, लेकिन खर्चें बढ़ेंगे.