Advertisement

राशिफल

Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों को घर-वाहन का सुख, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1/13

नया सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि नया सप्ताह मिथुन और कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है. आइए जानते इस सप्ताह आपकी राशि के सितारे कैसे रहने वाले हैं.

  • 2/13

मेष- निजी जीवन में खुशियां भरता आया सप्ताह रिश्तों को बल देने वाला है. दान धर्म में रुचि रहेगी. खानपान बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. मध्य में सहज सावधानी से आगे बढ़ते रहें. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. उत्तरार्ध में उम्मीद से अच्छा करेंगे. भाग्य की प्रबलता से कार्य सधेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन और पदोन्नति के अवसर बनेंगे. नियम अनुशासन और धार्मिकता बनाए रखें.

  • 3/13

वृष- पेशेवरों को मदद करता आया यह सप्ताह मिश्रित फलकारक है. शुरूआत साधारण रहेगी. लेन देन में सावधानी रखेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. मध्य में सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा. जीवन में हर्ष आनंद रहेगा. साथी सहयोगी रहेगा. साझा प्रयास फलेंगे. महत्वपूर्ण प्रयासों को पूरा कर लेने की सोच रखेंगे. उत्तरार्ध में स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. आत्म नियंत्रण बनाए रखें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता बढ़ाता आया सप्ताह सक्रियता बढ़ाने वाला है. मित्रों के साथ भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. मध्य में सेवाक्षेत्र में अच्छा करेंगे. पेशेवर रहेंगे. उत्तरार्ध में भूमि भवन के मामले बनेंगे. साझेदारी संवरेगी. शुभ परिणामों से उत्साहित रहेंगे. प्रलोभन और अफवाह से बचें. करियर व्यापार बेहतर बना रहेगा.

  • 5/13

कर्क- निजी विषयों पर फोकस बढ़ाता आया सप्ताह वरिष्ठों से सहयोग का कारक है. प्रबंधन संवरेगा. भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी. मित्र संबंधों और रिश्तों को बल मिलेगा. भवन वाहन की प्राप्ति संभव है. अवरोध दूर होंगे. मध्य अपेक्षा से अच्छा रहेगा. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. तेजी बनाए रखेंगे. उत्तरार्ध में पेशेवरता को बल मिलेगा. कर्मठता और योग्यता से जगह बनाने में सफल होंगे.

  • 6/13

सिंह- संबंध संपर्क और सूचना तंत्र बेहतर बनाता आया सप्ताह सुखकारक है. सहकारिता और सामाजिकता को बल मिलेगा. पारिवारिक मामले पक्ष में रहेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव. भवन वाहन में रुचि लेंगे. बड़ों का सानिध्य हितकर होगा. निसंकोच आगे बढ़ें. अनुकूलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. अति उत्साह से बचें. यात्रा में सतर्क रहें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. मित्रों से भेंट होगी.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- घर में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनाता आया सप्ताह निजी मामलों सहायक है. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. संग्रह संरक्षण में रुचि रहेगी. सामाजिक दायित्वों को निभाएंगे. भाईचारे में आगे रहेंगे. मेहमानों की आवक बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा कर लेने कोशिश करें. सप्ताहांत में आशंका अविश्वास से बचें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सबको साथ लेकर चलेंगे. रुटीन बेहतर रखें.

  • 8/13

तुला- नाम और प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह प्रदर्शन पर जोर देने वाला है. रचनात्मकता बढ़ेगी. नवीन कार्यों में रुचि लेंगे. घर में हर्ष आनंद रहेगा. मेहमान आएंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सूचना संपर्क और सामाजिकता में रुचि रहेगी. अपनों के सहयोग से निर्णय लेने में आसानी होगी. उपलब्धियां साझा करेंगे. अच्छे होस्ट और गेस्ट बनेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. समृद्धि बनी रहेगी. दिखावे से बचें.

  • 9/13

वृश्चिक- रिश्तों को मजबूती देता आया सप्ताह शुभकारक है. शुरूआत में सहजता से आगे बढ़ेंगे. नीति नियम मानेंगे. दूर देश के मामले बनेंगे. मध्य से अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. रचनात्मक एवं बौद्धिक कार्यों में आगे रहेंगे. जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. परिजन सहयोगी रहेंगे. वाणी व्यवहार मधुर रहेगा. साख सम्मान का लाभ मिलेगा. संग्रह सरंक्षण में रुचि लेंगे. लेन देन में सावधानी रखें.

Advertisement
  • 10/13

धनु- करियर कारोबार और लाभ बढ़ाता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. स्वस्थ प्रतियोगिता रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. दान धर्म बढ़ाएंगे. दिखावे में रुचि रहेगी. रिश्ते मजबूत होंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. मध्य में सावधानी रखें. विवाद से बचें. धैर्य बढ़ाएं. सप्ताहांत उम्मीद से अच्छे परिणाम देगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे.

  • 11/13

मकर- पद प्रभाव और प्रतिष्ठा को बल देता आया सप्ताह करियर कारोबार में सहायक है. लाभ पर फोकस बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण प्रस्ताव और योजनाएं बनाएंगे. साथी भरोसेमंद रहेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. विस्तारवादी सोच रखेंगे. रिश्तों को सम्मान देंगे. उत्तरार्ध में वैदेशिक मामले बनेंगे. संस्कार सकारात्मकता बनाए रखेंगे. सावधानी से काम लें. जिद जल्दबाजी न दिखाएं.

  • 12/13

कुंभ- भाग्यशाली सप्ताह है. उल्लेखनीय उपलब्धियां जुड़ सकती हैं. महत्वपूर्ण प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. लाभ व्यापार संवार पर रहेगा. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. सभी सहयोगी होंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. लाभ उम्मीद से अच्छा रहेगा. कार्यस्थल पर अधिकाधिक समय दें. धर्म आस्था और विश्वास से सब संभव कर दिखाएंगे.

  • 13/13

मीन- अप्रत्याशित सफलता संग आया सप्ताह भाग्यकारक है. साख सम्मान बढ़ेंगे. उत्साहित बने रहेंगे. इच्छित परिणाम मिलेंगे. पिता प्रशासन प्रबंधन सहयोगी रहेंगे. शुरूआत साधारण रह सकती है. सावधानी से आगे बढ़ें. मध्य से अवरोध स्वतः दूर होंगे. धर्म और विश्वास बल पाएंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. करियर कारोबार में सफलता मिलेगी. संबंधों का लाभ उठाएंगे. बड़ी सोच से आगे बढ़ें.

Advertisement
Advertisement