Advertisement

राशिफल

Weekly Rashifal: सिंह को शुभ समाचार-कुंभ को धन लाभ, आपकी राशि के लिए कैसा है नया सप्ताह?

अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/13

Weekly Rashifal 13 september to 19 september 2021: ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. वहीं, तुला राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आइए जानते हैं ये नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कितना खास रहने वाला है.

  • 2/13

मेष- आकस्मिक लाभ की संभावना संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. संकल्पवान बने रहेंगे. आस्था आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. शुरूआत धीमी रह सकती है. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं. साथी सहयोगी रहेंगे. वाणी व्यवहार में मधुर रहेगा. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्य उत्तरार्ध में पूरे करें. यात्रा संभव है.

  • 3/13

वृषभ- साझेदारी बनाए रखने को बल देता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने वाला है. पूर्वार्ध में महत्वपूर्ण मामले सधेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. साझेदारी में लाभ होगा. मध्य में जल्दबाजी न दिखाएं. सेवा क्षेत्र से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे. योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ने की सोच रखें. सप्ताहांत में प्रदर्शन संवरेगा.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- पेशेवरता बढ़ाने की सलाह संग आया सप्ताह कर्म पर भरोसे रखने वाला है. कार्य व्यापार प्रभावशाली बना रहेगा. कार्य और विस्तार पर जोर देंगे. लेन-देन में सतर्कता रखें. आर्थिक मामलों में सक्रियता रहेगी. साथी विश्वसनीय रहेंगे. नेतृत्व क्षमता बेहतर होगी. रिश्तों को सम्मान देंगे. सप्ताहांत में आकस्मिकता से बचें.

  • 5/13

कर्क- बौद्धिकता प्रतिस्पर्धा और प्रेम बढ़ाता आया सप्ताह प्रबंधन पर जोर देने वाला है. कार्य व्यापार में मेहनत से सफलता पाएंगे. अपेक्षानुसार परिणामों की प्राप्ति से उत्साहित रहेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय व्यय बढ़े हुए रहेंगे. शासन प्रशासन के कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. मध्य में सतर्क रहें.

  • 6/13

सिंह- परिवार पर फोकस बढ़ाता आया सप्ताह निजी मामलों में सहायक है. भाग्यबल कार्यों में गति लाएगा. मित्र सहयोगी होंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. कोशिशों में तेजी लाएंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. वरिष्ठों का सम्मान रखेंगे. संतान पक्ष से शुभ सूचना संभव है. आस्था विश्वास में वृद्धि होगी. तार्किकता बढ़ेगी.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- सूचना और अफवाहों को समझने पर जोर देता आया सप्ताह निजी मामलों में सहायक है. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. आय सुधरेगी. व्यापार व्यवसाय संवरेगा. प्रबंधन के कार्यों में जल्दबाजी न दिखाएं. कार्यक्षेत्र में नए अवसर बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करेंगे. मित्र सहयोगी होंगे. प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी.

  • 8/13

तुला- संग्रह संरक्षण को बल देता आया सप्ताह लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने वाला है. सहज रहकर कार्य करते रहेंगे. वाणी व्यवहार से सफलता पाएंगे. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा. शुभता का संचार रहेगा. सामाजिक सरोकारों से जुड़ेंगे. अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. साख सम्मान बढ़त पर रहेगा.

  • 9/13

वृश्चिक- लोगों का भरोसा बनाए रखने पर जोर देता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. सबको साथ लेकर चलेंगे. वाणी व्यवहार से सभी को प्रसन्न रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. व्यक्तिगत संबंध सुधरेंगे. स्वास्थ्य समस्याएं दूर होंगी. वाहन भवन संबंधी मामले गति लेंगे. साझा प्रयास बढ़ेंगे. शौक दिखावा बढ़ सकता है.

Advertisement
  • 10/13

धनु- रिश्तों में धैर्य रखने की सलाह संग आया सप्ताह आगे बढ़ने में सहायक है. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. पेशेवरता बनाए रखेंगे. मध्य से परिस्थितियां अनुकूल होंगी. कार्यक्षेत्र में बेहतर रहेंगे. निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी. सबको साथ लेकर चलें. नवीन प्रयासों में रुचि लेंगे. खानपान का ध्यान रखें. स्मरणीय पलों को साझा करेंगे.

  • 11/13

मकर- लाभ और विस्तार की संभावना संग आया सप्ताह कार्य व्यापार में सहायक है. आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करेंगे. अपनों का साथ हर्षोत्साह बढ़ाएगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. मान सम्मान बढ़ेगा. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. बड़ों की सुनें और सानिध्य सलाह बनाए रखें. मध्य में जल्दबाजी व जोखिम से बचें.

  • 12/13

कुंभ- अनुकूल वातावरण बढ़ाने में सहायक सप्ताह है. प्रशासन प्रबंधन अच्छा रहेगा. कार्य व्यापार संवरेगा. धैर्य धर्म और विवेक बनाए रखेंगे. संपर्क और संवाद में बेहतर रहेंगे. महत्वपूर्ण प्रयासों में गति आएगी. परिजनों से बनाकर चलेंगे. जरूरी कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा करने की कोशिश करें. मित्रों से लाभ. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.

  • 13/13

मीन- भाग्य बल बढ़ाता आया सप्ताह आस्था विश्वास से आगे बढ़ने का संकेतक है. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साख सम्मान और सामंजस्य बढ़ेगा. वाणिज्यिक कार्यों में आगे रहेंगे. सूचना संपर्क और सामाजिकता में रुचि रहेगी. सभी के सहयोग से कार्य बनेंगे. कार्य व्यापार पर फोकस बढ़ाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ें. लाभ पर फोकस रखें.

Advertisement
Advertisement