Advertisement

राशिफल

Weekly Rashifal: इन 7 राशियों के बढ़ेंगे खर्चे, जानें कैसा रहेगा ये सप्ताह?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 1/12

मेष (Aries): इस सप्ताह खुद को खुश रखने का प्रयास करें.  पूर्व के निवेश से धन लाभ हो सकता है. वहीं व्यावसायिक लिहाज से यह सप्ताह काफी अच्छा होने की संभावना है, क्योंकि शनि आपकी चन्द्र राशि से अपनी स्वराशि में दशम भाव में स्थित है, इसलिए भाग्य सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. इस समय आपको किस्मत का भरपूर साथ मिल सकेगा. वहीं छात्रों के लिये यह सप्ताह सामान्य ही रहने वाला है. 

  • 2/12

वृषभ (Taurus): ये सप्ताह आपके आर्थिक मामलों में चल रहे उतार चढ़ाव को स्थिर करने में मदद करेगा. सप्ताह के शुरुआती दिन भले ही ठीक-ठाक फल न दें, लेकिन धीरे-धीरे आपके पास अलग-अलग संपर्कों से धन आने की संभावना है. इसलिए धन की बचत करने की ओर ही अपने प्रयास करें. इस समय छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी. कई शुभ ग्रहों का प्रभाव आपको अच्छे परिणाम देने का कार्य करेगा.   
 

  • 3/12

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह लाभ के संकेत हैं. जो जातक शेयर बाज़ार से जुड़ा निवेश करते हैं, उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है. नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए. अन्यथा आप खुद को कार्यस्थल की राजनीति में फंसा सकते हैं, जिससे आपकी छवि को नुकसान होगा.  छात्रों को इस समय, अपनी शिक्षा में भाग्य का साथ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना है.

Advertisement
  • 4/12

कर्क (Cancer): इस सप्ताह धन की आवाजाही रहेगी, इसलिए धन संचय पर ध्यान दें.  धन कामने की ओर अपने प्रयास जारी रखें. आपकी चन्द्र राशि से आठवें भाव में बृहस्पति की स्थिति होने कारण, पारिवारिक जीवन में आपका स्वभाव थोड़ा उखड़ा हुआ रह सकता है. जो जातक सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह पदोन्नति या वेतन वृद्धि की संभावना है. छात्रों के लिए भी ये सप्ताह शुभ रहने वाला है.

  • 5/12

सिंह (Leo): ये सप्ताह निवेश के लिहाज़ से आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. क्योंकि इस दौरान आपके द्वारा किया गया हर निवेश, आपको बाद में पर्याप्त लाभ प्रदान करने की संभावना के संकेत दे रहा है. ये सप्ताह, करियर में काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा. क्योंकि इस दौरान आपको सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा. 

  • 6/12

कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपको बेवजह के धन खर्च पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. आपकी आमदनी में, अच्छा मुनाफ़ा होने के योग बन रहे हैं. क्योंकि इस दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत, कार्यक्षेत्र में रंग लाएगी. जिससे आपको वो सभी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे, जिसके आप असल हकदार हैं. छात्र यदि कोई परीक्षा देने वाले हैं तो आपको हर प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों जैसे नकल, आदि से बचना होगा. 

Advertisement
  • 7/12

तुला (Libra): ये सप्ताह पारिवारिक जीवन में आपको, हर प्रकार के उतार-चढ़ावों से मुक्ति दिलाने का कार्य करेगा. आप व्यापारी हैं तो आपको अचानक नए ग्राहक व निवेशकों से मुलाक़ात करके, उन्हें अपने पक्ष में करने का कोई मौका मिल सकता है. वहीं नौकरी पेशा जातकों के सहकर्मी  इस दौरान उन्हें अधिक समझने की कोशिश करते हुए, उन्हें अपना पूर्ण सहयोग देने का कार्य करेंगे. वहीं छात्र अपनी निजी समस्याओं के चलते, अपना ध्यान अपनी पढ़ाई पर नहीं लगा सकेंगे, जिसका नकारात्मक प्रभाव सीधा उनकी शिक्षा पर पड़ सकता है.
 

  • 8/12

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन काफी हद तक अच्छा रहेगा और इस अवधि में आप कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं.  छात्रों के लिए ये सप्ताह अच्छे नतीजे लेकर आ रहा है. आपको इस वर्ष भर की अपनी मेहनत का फल मिलेगा, क्योंकि ग्रहों की कृपा से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

  • 9/12

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आप न चाहते हुए भी ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करेंगे. जिससे आपको भविष्य में कई प्रकार की आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ेगा. ऑफिस में जिसके साथ भी, आपकी अक्सर बहस हो जाती है या कम बनती है, उससे इस सप्ताह अच्छी बातचीत होने के योग बनेंगे.  छात्रों को उन परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे, जिनकी प्रतीक्षा वो पिछले काफी समय से कर रहे थे. 

Advertisement
  • 10/12

मकर (Capricorn): इस सप्ताह आप घर-परिवार की साज-सज्जा या मरम्मत को लेकर, अपना बहुत धन ख़र्च कर सकते हैं. ये खर्च आपके आने वाले समय में आर्थिक तंगी उत्पन्न करने का मुख्य कारण बन सकता है.  इस सप्ताह आप अपने पूर्व के लंबित पड़े कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे.  ये सप्ताह इंजीनियरिंग, लॉ और मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले शिक्षार्थियों के लिए समस्याओं से भरा होगा, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है.

  • 11/12

कुंभ (Aquarius): यदि आपने शेयर बाजार में पैसा में लगा रखा है, तो आपको इस सप्ताह भारी नुकसान होने की संभावना है.  इस सप्ताह परिवार वालों का हंसी-मजाक भरा बर्ताव, घर के वातावरण को खुशनुमा बनाने में आपकी मदद करेगा. साथ ही हफ्ते के उत्तरार्ध में, अचानक किसी दूर के रिश्तेदार से मिली कोई अच्छी ख़बर, पूरे परिवार को ख़ुशी देगी. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा.  

  • 12/12

मीन (Pisces): इस सप्ताह आपको हर प्रकार के अपने निवेश और उससे जुड़ी तमाम भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखने की आवश्यकता है. अन्यथा आपकी इन योजनाओं से कोई आपका करीबी फायदा उठाते हुए आपको धन हानि दे सकता है.  इस सप्ताह आपके परिवार के कई लोग, आपसे सीधे मुंह बात करते नहीं दिखाई देंगे, जिसके पीछे का कारण आपका खुद को सर्वोपरि समझना हो सकता है. कई छात्रों की पूर्व की मेहनत, जिन्हे वो व्यर्थ समझ रहे थे, वो इस सप्ताह रंग लाएगी. 

Advertisement
Advertisement