नया सप्ताह (21 जून से 27 जून) कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, मिथुन, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा.
मेष- पेशेवरता को बढ़ावा देता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने वाला है. तैयारी से सफलता मिलेगी. साझा प्रयास बेहतर रहेंगे. स्वास्थ्य की देखभाल बनाए रखें. दाम्पत्य में शुभता बनी रहेगी. महत्वूपर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा करने का प्रयास करें. आकस्मिक लाभ के संकेत हैं. बंधुजनों से करीबी बढ़ेगी. महत्वपूर्ण मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं.
वृष- मित्र संख्या और मनोबल बढ़ाता आया सप्ताह सामंजस्य और चतुराई से आगे बढ़ने वाला है. पेशेवरता को बल मिलेगा. साझा प्रयासों में तेजी आएगी. कामकाजी प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. सभी का सहयोग रहेगा. निज संबंधों को बल मिलेगा. स्वास्थ्य पर फोकस रखें. उत्तरार्ध में करियर कारोबार अच्छा रहेगा. कार्यों में सक्रियता लाएंगे.
मिथुन- भौतिक संसाधनों को बढ़ाता आया सप्ताह सामंजस्य और विश्वास पर जोर का है. बड़ों को ध्यान से सुनें. मनोत्साह से कार्य बनेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. नवीन कार्यों में रुचि रहेगी. संतान से शुभता का समाचार संभव. परिजनों से करीबी बढ़ेगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. उत्तरार्ध में सतर्कता बढ़ाएं. खर्चों में इजाफा हो सकता है. लेन देन में सतर्कता बनाए रहें.
कर्क- सामाजिकता और संपर्क बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता का संकेतक है. शुभ सूचनाओं में गति आएगी. खानपान का ध्यान रखेंगे. स्वास्थ्य से समझौता न करें. उधार के लेन देन से बचें. परिजनों से बनाकर चलेंगे. मित्रों में सामंजस्य बढ़ेगा. अवसरों का लाभ उठाएंगे. बौद्धिक प्रयास सफल होंगे. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. जिद जल्दबाजी से बचें.
सिंह- रक्त संबंधों और कुटुम्ब में शुभता बढ़ाता आया सप्ताह बड़ी सफलता देने वाला है. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. संपर्क एवं पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. अपनों संग खुशियों को साझा करेंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. बंधुत्व को बल मिलेगा. पूर्वार्ध में व्यक्तिगत मामलों में लेंगे. उत्तरार्ध में सबकी सलाह से आगे बढ़ें. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. बड़प्पन से काम लें.
कन्या- साख सम्मान और सृजन बढ़ाता आया सप्ताह उम्मीदों और संभावनाओं वाला है. उत्साहित रहेंगे. आनंद का भाव बना रहेगा. अपनों से खुशी साझा करेंगे. परिजनों में प्रेम विश्वास बढ़ेगा. संग्रह पर जोर देंगे. सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. सक्रियता और साहस बनाए रखेंगे. सप्ताहांत में जिद जल्दबाजी और पूर्वाग्रह से बचें. बड़ा सोचें.
तुला- बड़े प्रयासों को गति देने वाला सप्ताह है. शुरूआत साधारण रहेगी. रिश्तों का आदर मान रखेंगे. रहन सहन प्रभावशाली रहेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. लोकप्रियता बढ़ेगी. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. तेजी बनाए रखेंगे. मध्य से परिणाम अधिक सकारात्मक रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. भाग्य की प्रबलता का लाभ मिलेगा.
वृश्चिक- लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर देता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. आकस्मिक लाभ के योग हैं. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. त्याग की भावना को बल मिलेगा. जोखिम लेने से बचें. संबंधो में मजबूती आएगी. बोलने से ज्यादा करने पर भरोसा रखें. रुटीन सम्हालें.
धनु- प्रतिभा और प्रबंधन से लाभ की संभावनाएं बढ़ाता आया सप्ताह कार्य व्यापार के लिए अच्छा है. साख बढ़ेगी. योजनाएं फलेंगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. आर्थिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे. विस्तार की योजनाएं सफल होंगी. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. उत्तरार्ध में सहज रहें. दिखावे में रुचि रहेगी. रिश्तों में अहंकार न रखें.
मकर- कर्म और भाग्य के सुंदर संयोजन का सप्ताह है. महत्वपूर्ण मामलों में सफलता मिलेगी. दान धर्म और भाग्यबल बढ़ेगा. कामकाज पर फोकस बनाए रखेंगे. लंबित मामले हल होंगे. रिश्तों में नेह प्रेम बढ़ेगा. पैतृक मामले बनेंगे. नई उपलब्धियां जुड़ सकती हैं. भौतिक संसाधनों पर जोर रह सकता है. उत्तरार्ध में अनावश्यक खर्च मुश्किल बढ़ा सकते हैं.
कुंभ- बौद्धिक श्रम पर जोर देता आया सप्ताह करियर कारोबार में शुभता बढ़ाने वाला है. सक्रियता बनाए रखेंगे. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. धर्म और आस्था को बल मिलेगा. यात्रा के योग बनेंगे. महत्वपूर्ण चर्चाओं एवं कार्यों से जुड़ने के अवसर बनेंगे. अनिश्चितता कम होगी. सम्मान में वृद्धि. व्यर्थ मामलों को अनदेखा करें.
मीन- सहजता से आगे बढ़ने की सलाह संग आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. जल्दबाजी में निर्णय न लें. प्रलोभन से बचें. परिजनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करने का प्रयास करें. नीति नियम बनाए रखेंगे. निजता को बल दें. खानपान का ध्यान रखें. सप्ताहांत में प्रयास फलित होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.