Advertisement

राशिफल

Weekly Horoscope: मेष-धनु को धन लाभ, आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह?

aajtak.in
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/13

Weekly Rashifal: अक्टूबर का आखिरी सप्ताह कई राशि वालों के लिए बड़ा लकी साबित हो सकता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह (october weekly rashifal) मेष और धनु राशि में धन योग बनने की वजह से इन जातकों को काफी लाभ होगा. आइए जानते हैं किन राशि (Horoscope) वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां आ सकती हैं.

  • 2/13

मेष- दीर्घकालीन योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के संकेत संग आया यह सप्ताह स्थायित्व को बढ़ाने वाला है. परिवार में सुख सौख्य सौंदर्य बोध बढ़ेगा. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. नई साझेदारियां बनेंगी. पूर्वार्ध में सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेंगे. धन लाभ के योग बनेंगे. उत्तरार्ध में भौतिकता पर जोर देंगे. घर में संसाधन बढ़ेंगे. कामकाज बेहतर रहेगा.

  • 3/13

वृष- प्रभाव और पूछपरख बढ़ाता आया यह सप्ताह अनोखे प्रयासों को बल देने वाला है. जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करेंगे. बाधाओं का मुकाबला बल-बुद्धि से करेंगे. पूर्वार्ध में घर में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी. मेहमानों की आवक रहेगी. शुभ कार्यों में शामिल होंगे. उत्तरार्ध में जोखिम लेने की सोच रहेगी. सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. आलस्य न दिखाएं.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- स्किल इम्प्रूवमेंट के साथ आया यह सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. योजनाओं में गति आएगी. नवीन प्रयासों को बल मिलेगा. विवाद से हर संभव बचें. पूर्वार्ध में सृजनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी. उत्तरार्ध में अपनों के साथ श्रेष्ठ समय साझा करेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा. मित्रों से मुलाकात उत्साह बढ़ाएगी.

  • 5/13

कर्क- प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बढ़ाता यह सप्ताह विषयगत गंभीरता बढ़ाने वाला है. कला कौशल को बल मिलेगा. मानव संसाधन क्षेत्र से जुड़े जन अच्छा करेंगे. लाभ संवार पर रहेगा. घर परिवार में प्रेममय वातावरण रहेगा. सुख में वृद्धि होगी. पूर्वार्ध में खर्च पर नियंत्रणर रखें. रिश्ते बेहतर होंगे. उत्तरार्ध में लोगों की निगाह में रहेंगे. पूछपरख बढ़ेगी. नवीनता पर जोर देंगे.

  • 6/13

सिंह- पेशेवरता पर जोर देता आया सप्ताह कामकाज में सहजता बनाए रखने वाला है. कार्यक्षमता बढ़ेगी. कौशल से सभी को प्रभावित करेंगे. नवीन जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. पूर्वार्ध में लाभ पर फोकस बनाए रखें. काम से काम रखें. कार्य स्थल को अधिकाधिक समय देने की सोच रखें. उत्तरार्ध में निवेश पर ध्यान देंगे. खर्च बढ़ेगा. रिश्तों में शुभता का संचार होगा.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- नवीन संभावनाओं के द्वार खोलता आया यह सप्ताह भाग्य की प्रबलता बढ़ाने वाला है. अपनों का साथ, मेहनत और विश्वास से सभी क्षे़त्रों में बेहतर करेंगे. अवसरों को भुनाने पर जोर दें. प्रस्ताव और प्रयासों को समर्थन मिलेगा. पूर्वार्ध में सभी के सहयोग से कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बढ़ाने वाला है. उत्तरार्ध लाभ में वृद्धि का संकेतक है. प्रदर्शन संवार पर रहेगा.

  • 8/13

तुला- गुप्त सहयोग के संकेत संग आया यह सप्ताह सक्रियता और समझदारी से अपेक्षित परिणामों को देने वाला है. लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ेगा. यात्रा प्रियता बनी रहेगी. सहजता से आगे बढ़ें. भाग्य की प्रबलता से सभी कार्य बनेंगे. आत्मविश्वास को बल मिलेग. कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप प्रतिफल प्राप्त कर सकेंगे. घर से निकलते समय सभी आवश्यक वस्तुएं जांच लें.

  • 9/13

वृश्चिक- भूमि-भवन के मामले बनाता आया यह सप्ताह संबंधों को बल देने वाला है. कला कौशल में निखार रहेगा. रहन सहन प्रभावी रहेगा और लोग आपसे प्रेरणा लेंगे. पूर्वार्ध में जोश के साथ होश भी रखें. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रह सकता है. उत्तरार्ध में भाग्य की प्रबलता से सभी मामले बनेंगे. आस्था और विश्वास को बल मिलेगा. भ्रमण मनोरंजन में रुचि लेंगे.

Advertisement
  • 10/13

धनु- कर्म पर भरोसा बढ़ाता आया यह सप्ताह आर्थिक मोर्च पर अच्छे परिणाम देने वाला है. सौदेबाजी में सफलता मिलेगी. प्रतिभा प्रदर्शन में अच्छे रहेंगे. बाधाओं को संघर्ष से दूर कर अपनी राह बनाएंगे. पूर्वार्ध में सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण प्रयासों को गति मिलेगी. उत्तरार्ध में गर्मी के मौसम के मद्देनजर सेहत से समझौता न करें. गोपनीयता पर जोर दें.

  • 11/13

मकर- मित्रों की संख्या बढ़ाता आया यह सप्ताह गंभीर विषयों में रुचि बढ़ाने वाला है. महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. प्रतिभा का सम्मान होगा. पदोन्नति के संकेत हैं. पूर्वार्ध में मेहनत और लगन से अपनी जगह बनाए रख सकेंगे. उत्तरार्ध में सभी के सहयोग सफलता के नए मुकाम छुएंगे. सीनियर्स सपोर्टिव रहेंगे. दाम्पत्य सुखकर रहेगा.

  • 12/13

कुम्भ- परिवार में प्रेम और वात्सल्य बढ़ाता आया यह सप्ताह भाग्य की कृपा बरसाने वाला है. अपनों के साथ मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. आस्था और आत्मविश्वास को बल मिलेगा. भव्य भवन की अभिलाषा पूर्ण हो सकती है. पूर्वार्ध में मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा. मेल मुलाकात में रुचि लेंगे. जोखिम पूर्ण कार्यों में आनंद आएगा. उत्तरार्ध में सतर्कता से आगे बढ़ें. शत्रु को कमजोर न मानें.

  • 13/13

मीन- साहस और अनुशासन को बल देता आया यह सप्ताह कैलकुलेटिव रिस्क लेने का संकेतक है. अप्रत्याशित सफलता के संकेत हैं. अवसरों का लाभ उठाने की सोच रखें लेकिन अतार्किक प्रलोभनों से भी बचें. पूर्वार्ध में परिजनों की सलाह और संवेदनशीलता को सम्मान दें. उत्तरार्ध में प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. भेंट वार्ताओं में रुचि लेंगे.

Advertisement
Advertisement