Weekly Rashifal: नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक रहने वाला ये सप्ताह कई राशियों के लिए शुभ बताया जा रहा है. इस सप्ताह वृषभ और तुला राशि के जातकों को धन लाभ होगा और मकर राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
मेष- सप्ताह की शुरुआत से स्वास्थ्य में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी, पारिवारिक स्थिति बेहतर होगी. सप्ताह में दौड़ भाग और काम का दबाव रह सकता है. करियर के सम्बन्ध में कोई बड़ा निर्णय सोच समझकर लें. सप्ताह के अंत में किसी मांगलिक या धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. सप्ताह में मंगलवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा.
वृष- सप्ताह की शुरुआत में धन और उपहार की प्राप्ति होगी. काम का बोझ कम होगा, मानसिक स्थिति में सुधार होता जाएगा. धन लाभ और नए काम की शुरुआत के योग हैं. सप्ताह में किसी धार्मिक कार्य या सेवा सहायता में व्यस्त रहेंगे. सप्ताह के अंत में दुर्घटना तथा वाद विवाद से बचाव करें. इस सप्ताह बुधवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा.
मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ की चिंता हो सकती है. धन और करियर को लेकर आकस्मिक समस्यायें आ सकती हैं. सप्ताह के मध्य से किसी मित्र की सहायता से सुधार होगा. इस सप्ताह कर्ज लेने और वाहन चलाने में सावधानी रखें. थोड़ा समय पूजा उपासना और दान में लगायें तो उत्तम होगा . इस सप्ताह शुक्रवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा.
कर्क- सप्ताह की शुरुआत में किसी यात्रा के योग बन रहे हैं. करियर और जीवन के रुके हुए काम पूरे होंगे. हालांकि काम का बोझ और मानसिक तनाव बढ़ा हुआ दिख रहा है. धन और स्वास्थ्य की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. सप्ताह के अंत में कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. रविवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम होगा.
सिंह- सप्ताह की शुरुआत में करियर में कुछ बदलाव हो सकता है. काम का और परिवार का दबाव दिखाई दे रहा है. सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य तथा वाणी का ध्यान रखें. धन की स्थिति में सुधार होगा, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. सप्ताह के अंत विवाह सम्बन्धी मामलों में तेजी आएगी. बृहस्पतिवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा.
कन्या- सप्ताह की शुरुआत में ही करियर में सफलता के योग हैं . संपत्ति के मामलों में सुधार होगा. नई योजनाएं बनाएंगे. धन की समस्या दूर होगी, कर्जों से छुटकारा मिलेगा. स्वास्थ्य पर अभी भी ध्यान बनाए रखना होगा. सप्ताह के अंत में कोई पारिवारिक तनाव हो सकता है. मंगलवार का दिन आपके लिए इस सप्ताह उत्तम रहेगा.
तुला- सप्ताह की शुरुआत में धन की समस्या रह सकती है. नौकरी में बदलाव या नए कार्य की शुरुआत में अभी विचार करें. सप्ताह के मध्य से स्थितियां ठीक होती जायेंगी. परिवार में व्यस्तता रहेगी, परिवार का सहयोग बना रहेगा. सप्ताह के अंत में उपहार प्राप्ति और धन लाभ के योग बन रहे हैं. बुधवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
वृश्चिक- सप्ताह में काफी व्यस्तता रहेगी, और इससे खूब लाभ होगा. करियर के मामले में अच्छी सफलता का समय है. नई चीजों की शुरुआत में सावधानी रखकर ही काम करें. अनावश्यक धन खर्च और चोट चपेट की समस्या से बचें. सप्ताह के अंत में काफी दौड़ भाग के बाद लाभ के योग बन रहे हैं. मंगलवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए अनुकूल होगा.
धनु- सप्ताह की शुरुआत में काफी दौड़ भाग और व्यस्तता रहेगी. करियर में प्रतिष्ठा बढ़ेगी, नये पद का लाभ हो सकता है. धन की स्थिति कुल मिलाकर अच्छी बनी रहेगी. इस समय जल्दबाजी न करें, खान पान का ध्यान रखें. सप्ताह के अंत में करियर से जुडी कोई शुभ सूचना मिल सकती है. बुधवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
मकर- सप्ताह की शुरुआत में कोई रुका हुआ काम बन जाएगा. करियर की स्थितियां मजबूत होंगी, पद लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में किसी लम्बी लाभदायक यात्रा के योग हैं. पारिवारिक और धन की स्थितियां उत्तम बनी रहेंगी. सप्ताह के अंत में दुर्घटना और वाद विवाद से बचाव करें. शुक्रवार का दिन इस सप्ताह में विशेष अनुकूल होगा.
कुम्भ- सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य और काम का तनाव रह सकता है. अत्यधिक दबाव और उम्मीदों के कारण समस्या हो सकती है. सप्ताह के मध्य से स्थितियां बेहतर होंगी, धन लाभ आरम्भ होगा. करियर में बड़ी सफलता और बड़ा दायित्व इस समय मिल सकता है. सप्ताह के अंत में शिक्षा प्रतियोगिता के मामले में सफलता मिल सकती है . रविवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल रहेगा.
मीन- सप्ताह की शुरुआत में करियर से जुडी हुयी समस्याएं दूर होंगी. धन की स्थिति और पारिवारिक समस्या में सुधार होगा. इस समय स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति का थोड़ा ध्यान रखें. वादा और काम करने में थोड़ी सावधानी बनाए रखें. सप्ताह के अंत में संपत्ति या वाहन का लाभ हो सकता है. मंगलवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल रहेगा.