Advertisement

राशिफल

Weekly Horoscope: मिथुन-कर्क राशि वालों को इस सप्ताह लाभ, इस एक राशि के लोग रहें संभलकर

aajtak.in
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1/13

Weekly Rashifal: नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. इस सप्ताह कई राशि (Saptahik rashifal) के जातकों की किस्मत चमकेगी तो कुछ लोगों के लिए समय ज्यादा संघर्षपूर्ण रहेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि (Horoscope) में इस सप्ताह लाभ के योग बनेंगे, जबकि कन्या राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं किन राशि वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां आ सकती हैं?

  • 2/13

श्रेष्ठ सप्ताह है. निसंकोच आगे बढ़ें. प्रभाव प्रदर्शन बढ़ेगा. निजी कार्यों को गति मिलेगी. रहन सहन संवरेगा. व्यवहार संवरेगा. मित्रों और करीबियों से भेंट होगी. महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे. अहंकार और विवाद से बचें. रक्त संबंध संवरेंगे. शुभ सूचना मिल सकती है.

  • 3/13

उत्तरोत्तर शुभकर सप्ताह है. रिश्तों को सम्मान दें. न्यायिक मामले उभर सकते हैं. निवेश और बजट बढ़ा हुआ रह सकता है. पूर्वार्ध की अपेक्षा उत्तरार्ध में महत्वपूर्ण कार्यों में गति आएगी. रहन सहन संवरेगा. क्रोध न करें. स्वास्थ्य संकेतों पर ध्यान दें. उधार से बचें.

Advertisement
  • 4/13

लाभ संग निवेश बढ़ाने वाला सप्ताह है. सबको साथ लेकर चलें. बातचीत में सावधान रहें. कार्यक्षेत्र में विस्तार संभव है. मित्रों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की कोशिश करें. उत्तरार्ध में पुराने मामले उभर सकते हैं.

  • 5/13

कार्य व्यापार बढ़ाने वाला सप्ताह है. स्थान परिवर्तन हो सकता है. नवाचार से बचें. रिश्तों को आदर दें. अनुभव और क्षमता का लाभ उठाएंगे. अनुकूलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. लाभ संवरेगा. साथी सहयोगी होंगे. जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दान धर्म में रुचि लेंगे. 

  • 6/13

भाग्यशाली सप्ताह है. तैयारी से आगे बढ़ते रहें. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा करें. प्रस्ताव स्वीकृत होंगे. आस्था विश्वास बढे़ंगे. संपर्क संचार प्रभावी रहेगा. अधिकारीवर्ग का समर्थन उत्साहित रखेगा.

Advertisement
  • 7/13

सतर्कता से आगे बढ़ने वाला सप्ताह है. आकस्मिकता के बावजूद लाभ बेहतर बना रहेगा. जिम्मेदारों का सहयोग मिलेगा.  शुरूआत साधारण रह सकती है. सहजता से आगे बढ़ते रहें. उत्तरोत्तर अवरोध दूर होंगे. कर्मठता बनाए रखें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है.

  • 8/13

मिश्रित फलकारक सप्ताह है. निजी जीवन को बेहतर बनाने पर जोर बनाए रखें. तेजी से कार्य पूरा करने की सोच रहेगी. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आवश्यक कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा करने का प्रयास करें. नीति नियमों सम्मान करें. उत्तरार्ध में अति उत्साह से बचें.

  • 9/13

मेहनत से जगह बनाने वाला सप्ताह है. नए कार्य प्राप्त होंगे. पेशेवरता और अनुशासन पर जोर दें. वचनबद्ध बने रहें. स्वास्थ्य संकेतों की अनदेखी से बचें. दाम्पत्य में सौहार्द बढ़ेगा. लोभ प्रलोभन में आएं. उधार का लेन-देन न रखें. सप्ताहांत में अतिरिक्त सतर्क रहें.

Advertisement
  • 10/13

मनोबल बढ़ाने वाला सप्ताह है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता संभव है. प्रेम और विश्वास से सभी प्रभावित होंगे. दाम्पत्य में सामंजस्य बढ़ेगा. पेशेवर योजनाएं आकार लेंगी. संकोच त्यागें. उत्तरार्ध में विपक्ष से सावधान रहें. लोन के मामले बनेंगे.

  • 11/13

भौतिक संसाधनों में रुचि रखने वाला सप्ताह है. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करें. निजी प्रयासों में बेहतर रहेंगे. जल्दबाजी और अनदेखी न करें. अनुशासन पर जोर दें. पूर्वार्ध में बड़ों की सलाह मानें. उत्तरार्ध में प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.

  • 12/13

साहस पराक्रम में सफलता देने वाला सप्ताह है. भाग्य की अपेक्षा कर्म में विश्वास बढ़ेगा. अनुशासन में आगे रहेंगे. संपर्क संवाद प्रभावी रहेगा. जन सरोकारों से जुड़ेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. उत्तरार्ध में पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप से बचें.

  • 13/13

संस्कारों को बल देने वाला सप्ताह है. शुभ प्रस्तावों की प्राप्ति होगी. पारिवारिक मामलों में सहजता बढ़ेगी. अवरोध स्वतः दूर होंगे. संग्रह संरक्षण के मामलों में बेहतर रहेंगे. पूर्वार्ध में खानपान संवरेगा. उत्तरार्ध में लक्ष्यों को साधेंगे. संपर्क संवाद में प्रभावशील रहेंगे.

Advertisement
Advertisement