Advertisement

राशिफल

Weekly Rashifal: ये हैं इस सप्ताह की 5 लकी राशियां, मिलेंगे आय-निवेश के नए अवसर

अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • 1/13

नया सप्ताह (7 से 13 जून) कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह कुछ राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा. इन राशि के जातकों को आय-निवेश के नए अवसर मिलेंगे. वहीं कुछ राशियों को इस हफ्ते चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस सप्ताह का पूरा हाल बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित अरुणेश कुमार शर्मा. 
 

  • 2/13

मेष- रक्त संबंधों को बल देता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. कार्यक्षेत्र में उम्मीद से अच्छा करेंगे. कार्यगति बेहतर बनी रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. प्रारंभ में तेजी से काम लेंगे. मध्य से महत्वपूर्ण प्रयासों में गति आएगी. कार्य व्यापार में प्रभाव बनाने में सफल होंगे. सृजनात्मकता और सकारात्मकता बढ़ेगी. स्मार्ट वर्किंग पर जोर देंगे.
 

  • 3/13

वृष- खर्च और निवेश को बल देता आया सप्ताह उत्साह से आगे बढ़ने का संकेतक है. आर्थिक मामलों बेहतर बने रहेंगे. शुरूआत में लापरवाही न करें. बड़े प्रयासों को गति मिलेगी. रिश्ते मजबूत होंगे. दिखावे से बचें. उत्तरार्ध उल्लेखनीय परिणाम दे सकता है. साख में वृद्धि होगी. इच्छित परिणाम पाएंगे. साख सम्मान बढ़ेगा.
 

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- आत्मविश्वास बढ़ाता आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. आरंभ में करियर कारोबार से जुड़ीं गतिविधियों को बल मिलेगा. श्रेष्ठ कार्यों से जुड़ेंगे. अवसरों में वृद्धि होगी. संपर्क संचार का लाभ मिलेगा. सभी प्रभावित होंगे. मध्य में बजट से चलें. निवेश के अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में अच्छा करेंगे. उत्तरार्ध उम्मीद से अच्छा रहेगा.
 

  • 5/13

कर्क- करियर कारोबार में उत्तरोत्तर शुभता का संकेतक सप्ताह है. महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी. लाभ अच्छा रहेगा. विस्तार योजनाएं सफल होंगी. अधिकारियों से भेंट होगी. सभी का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. परिवार में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा. आय अच्छी रहेगी. सप्ताहांत में सतर्कता बरतें.
 

  • 6/13

सिंह- धर्म आस्था आत्मविश्वास और भाग्यपक्ष बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभता का संचारक है. आरंभ में सहजता से चलें. परिस्थितियां तेजी से सकारात्मक होती जाएंगी. साहस और संपर्क को बल मिलेगा. कार्यक्षेत्र में शुभता बढ़ेगी. लंबित मामलों में सफलता मिलेगी. आस्था बढ़ेगी. यात्रा संभव है. सोच बड़ी रखें.
 

Advertisement
  • 7/13

कन्या- परिजनों से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. आरंभ में खर्च और निवेश बढ़ सकता है. सहज गति से आगे बढ़ेंगे. मध्य से तेजी से काम लेंगे. भावनाओं को बल मिलेगा. भाग्य की प्रबलता से श्रेष्ठ परिणाम मिलेंगे. खानपान की सावधानी रखें. सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. आत्मविश्वास बढे़गा. कार्यगति बढ़ाएं.
 

  • 8/13

तुला- साझा प्रयासों को बल देता आया यह सप्ताह मिश्रित फलकारक है. पेशेवरता और कर्मठता बढ़ेगी. सतर्कता से आगे बढ़ें. परिवारिक मामलों पर फोकस रहेगा. मेहनत में आगे रहेंगे. मध्य में आकस्मिकता बढ़ी हुई रह सकती है. उत्तरार्ध में महत्वपूर्ण कार्य कर लेने की सोच रखें. प्रशासन सहयोगी रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.
 

  • 9/13

वृश्चिक- पेशेवर संबंधों को बल देने वाला सप्ताह है. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. आर्थिक मामलों में सक्रियता बनी रहेगी. मध्य साधारण रहेगा. उत्तरार्ध में साझा प्रयास फलेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. अनुशासन बनाए रखें. भूमि भवन के मामलों में रुचि बढ़ेगी. टीम भावना को बल मिलेगा. वरिष्ठों से नजदीकियां बढेंगी.
 

Advertisement
  • 10/13

धनु- मित्रों से नजदीकी बढ़ाता आया सप्ताह पेशेवरता को बल देने वाला है. सभी वर्ग से संबंध प्रगाढ़ होंगे. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. अवसरों को भुनाएं. व्यापार में सतर्कता बरतें. पुराने रोग उभर सकते हैं. उत्तरार्ध अधिक अच्छा रहेगा. जिम्मेदारों से विवाद से बचें. आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बनाए रखें.
 

  • 11/13

मकर- सुख संसाधन बढ़ाता आया सप्ताह बहुमुखी प्रतिभा पर जोर देने वाला है. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. निजी मामलों में गंभीर रहेंगे. सूचना एवं संपर्क बेहतर रहेगा. करियर कारोबार में श्रेष्ठता बनी रहेगी. महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं. पठन-पाठन में रुचि लेंगे. जरूरी कार्यों को उत्तरार्ध में करना हितकर होगा.
 

  • 12/13

कुंभ- सामाजिकता सामंजस्य और सद्भावना बढ़ाता आया सप्ताह शुभता का संकेतक है. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. भाग्य से श्रेष्ठ कार्यों को गति मिलेगी. धर्म संस्कारों को बढ़ाने में रुचि रहेगी. सूचनाओं का संचार बढ़ेगा. यात्रा संभव है. जोखिम क्षमता में वृद्धि होगी. रुटीन संवारें. मध्य में धैर्य रखें.
 

  • 13/13

मीन- निसंकोच आगे बढ़ने वाला सप्ताह है. चहुंओर सफलता के संकेत बने रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. घर परिवार में आनंद की संरचना बढ़ेगी. महत्वपूर्ण प्रयासों में गति आएगी. अपनों की सेवा और सहयोग में आगे रहेंगे. जरूरी सूचनाओं को नअरअंदाज न करें. करियर कारोबार पर फोकस रखें. व्यक्तिगत मामले बेहतर होंगे.
 

Advertisement
Advertisement