साल 2022 का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इस सप्ताह मेष, मिथुन और मीन राशि में धन योग बनने जा रहा है. जबकि कुछ राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं जनवरी का दूसरा सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- सप्ताह की शुरुआत काफी उत्तम दिख रही है. पारिवारिक और मानसिक समस्याएं हल होंगी. धन और कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. विवाह और संतान की दिशा में प्रयास सफल होंगे. सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दें. सप्ताह में मंगलवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा.
वृष- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ की चिंता और तनाव दिख रहा है . मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य में समस्या रह सकती है. हालांकि किसी मित्र के सहयोग से स्थितियों में सुधार होगा. इस सप्ताह जल्दबाजी से बचें, वाणी पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के अंत में यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा.
मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में धन लाभ के उत्तम योग हैं. करियर की स्थिति वैसे तो कुल मिलाकर ठीक है. परन्तु आपको दूसरों के चक्कर में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. इस सप्ताह स्वास्थ्य की समस्या और व्यर्थ के विवादों से बचें. सप्ताह के अंत में कोई रुका हुआ काम बन सकता है. इस सप्ताह शनिवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा.
कर्क- सप्ताह की शुरुआत में तनाव और चिंता से राहत मिलेगी . करियर और परिवार की समस्याएं हल हो जाएंगी. किसी महत्वपूर्ण काम के हो जाने के योग बनते हैं. इस सप्ताह आकस्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं. सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य और चोट चपेट का ध्यान रखें. बुधवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम होगा.
सिंह- सप्ताह की शुरुआत से धन की स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य और परिवार की स्थिति ठीक बनी रहेगी. विवाह तय होने या किसी मांगलिक कार्य के होने के योग हैं. इस सप्ताह वाणी और स्वाभाव पर विशेष ध्यान दें. करियर में कोई छोटा मोटा बदलाव दिखाई दे रहा है. शनिवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा.
कन्या- सप्ताह की शुरुआत में पारिवारिक चिंताएं बढ़ सकती हैं. वैवाहिक जीवन और संतान का तनाव हो सकता है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में धीरे धीरे सुधार होगा. धन और करियर की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. सप्ताह के अंत में स्थान परिवर्तन की स्थितियां बन रही हैं. रविवार का दिन आपके लिए इस सप्ताह उत्तम रहेगा
तुला- सप्ताह की शुरुआत से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. व्यवसाय और धन की स्थिति में सुधार होगा. इस समय अपने रुके हुए काम निपटाने का प्रयास करें. स्वास्थ्य पर अभी भी ध्यान बनाये रखें. कानूनी और संपत्ति सम्बन्धी मामलों में लापरवाही न करें. सोमवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
वृश्चिक- सप्ताह की शुरुआत से ही दौड़ भाग बढ़ी रहेगी. करियर और धन की बाधाएं दूर होती जायेंगी. विरासत या बड़े बुजुर्गों की तरफ से लाभ का योग बनता है. काम के मामले में दूसरों पर अतिविश्वास से बचाव करें. सप्ताह के अंत में चोट चपेट और दुर्घटनाओं से बचाव करें. बुधवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए अनुकूल होगा.
धनु- सप्ताह की शुरुआत से ही करियर में काफी सफलता मिलेगी. धन लाभ और अनुकूल परिवर्तन के योग बन रहे हैं. कोई रुका हुआ महत्वपूर्ण काम इस समय बन जाएगा. पारिवारिक तनाव और जीवनसाथी का ध्यान रखना होगा. सप्ताह के अंत में किसी मनोरंजक कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. बृहस्पतिवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
मकर- सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. काम और परिवार, दोनों में समस्या हो सकती है. इस समय कीमती वस्तुओं को संभालकर रखें. धन की स्थिति ठीक होगी, परन्तु खर्चे परेशान करेंगे . सप्ताह के अंत में समस्याएं समाप्त होंगी, कोई मंगलकार्य होगा. शनिवार का दिन इस सप्ताह में विशेष अनुकूल होगा.
कुम्भ- सप्ताह की शुरुआत में यात्रा के योग बन रहे हैं. करियर और धन की समस्याएं दूर होती जाएंगी. शिक्षा प्रतियोगिता के मामलों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य का, विशेषकर मानसिक स्थिति का बहुत ध्यान रखें. जहां तक सम्भव हो, महत्वपूर्ण काम मत टालें. सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. सोमवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
मीन- सप्ताह की शुरुआत से ही बहुत सारे बदलाव होंगे. भविष्य और परिवार को लेकर नयी योजनाएं बनाएंगे. इस समय सही सलाह और मेहनत से खूब लाभ होगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. सप्ताह के अंत में सर्दी जुकाम बुखार की समस्या हो सकती है. शुक्रवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल रहेगा.