Advertisement

राशिफल

Weekly Rashifal: किन राशियों के लिए शुभ 2021 का पहला सप्ताह? वृषभ-मिथुन राशि वाले रहें सावधान

aajtak.in
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/13

नए साल की शुरुआत हो चुकी है और साल के पहले सप्ताह से ही लोग अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं. ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, साल 2021 का पहला सप्ताह कई राशियों के जातकों लिए बेहद खास रहने वाला है. आइए जानते हैं साल 2021 का पहला सप्ताह किन राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है और किन राशि वालों की मुश्किलें अभी भी पीछा नहीं छोड़ेंगी.

  • 2/13

मेष- सफलता की अच्छी संभावना के साथ आया सप्ताह उल्लेखनीय कार्यों को गति देने वाला है. लाभ उम्मीद से अच्छा रहेगा. विस्तार की योजनाएं सफल होंगी. वरिष्ठों से भेंट. सभी वर्गों का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा कर लेने की सोच रखें. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. पेशेवरता बढ़त पर रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ें.

  • 3/13

वृष- परिजनों की बातों पर जोर देने की सलाह संग आया सप्ताह सावधानी बरतने का वाला है. पूवार्ध में अनुकूलता रहेगी. आवश्यक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. उत्तरार्ध में पेशेवरता रखें. ठगे जाने की आशंका है. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. आस्था और विश्वास रखें. आकस्मिकता बढ़ी हुई रह सकती है.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- बंधुत्व बढ़ाता आया सप्ताह अकेले आगे बढ़ने में सहायक है. नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. अपनों से संबंध संवरेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यक्तिगत एवं सामाजिक मामलों में कठिनाई आ सकती है. खर्च बढ़ेगा. साझीदारों से स्पष्टता रखें. महत्वपूर्ण निर्णयों में जल्दबाजी न करें. महत्वपूर्ण कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करें.

  • 5/13

कर्क- सेहत संवारता आया सप्ताह पेशेवरता को बल देने वाला है. आर्थिक पक्ष बेहतर होगा. लाभ पर फोकस रहेगा. व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाएं. सभी का सहयोग समर्थन मिलेगा. मित्रों से मुलाकात होगी. उधार के लेन देन से बचें. नवीन प्रयासों में सफल होंगे. पूर्वार्ध में परिजनों से बनाकर चलें. सबकी सलाह सहायक होगी.

  • 6/13

सिंह- सृजन बढ़ाता आयाा सप्ताह कार्य व्यापार में शुभकर है. निसंकोच आगे बढ़ें. तेजी बनाए रखें. सभी का सहयोग पाएंगे. सफलता और मान सम्मान में वृद्धि होगी. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. पिता प्रशासन से लाभ होगा. परीक्षा प्रतियोागिता में सफलता. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. प्रियजनों से भेंट होगी. खानपान संवरेगा.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- अपनों से तालमेल बढ़ाने पर जोर देने वाल सप्ताह है. रिश्तों में अहसजता रह सकती है. साथी की सुनें. उत्तरार्ध में भाग्य की प्रबलता से कार्य बनेंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक गतिविधियों में रुचि लेंगे. यात्रा संभव. आस्था और विश्वास बढ़ेगा. सहजता और उत्साह बनाए रखें. स्थानांतरण संभव है. जिद और जल्दबाजी से बचें.

  • 8/13

तुला- आर्थिक मोर्चे पर बेहतर बनाता आया सप्ताह अति उत्साह से बचने का संकेतक है. साहस पराक्रम बढ़त पर रहेगा. संचार संपर्क बेहतर रहेगा. रुटीन पर ध्यान दें. खोजकार्यों में रुचि रहेगी. मध्य में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लापरवाही से बचें. अप्रत्याशित घटनाक्रम रहेगा. भेंट के लिए समय लेकर निकलें. मध्य में खर्च पर ध्यान दें.

  • 9/13

वृश्चिक- प्रतिभा प्रदर्शन में सहायक सप्ताह है. जिम्मेदारी का भाव बढ़ेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. सामूहिक प्रयासों पर जोर रहेगा. प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में शीघ्रता दिखाएं. अपनों संग प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. वाणी व्यवहार पर अंकुश रखें. कामकाज में उम्मीद से अच्छा कर सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में करें.

Advertisement
  • 10/13

धनु- उत्तरोत्तर शुभता का संचारक सप्ताह है. आस्था विश्वास बढ़ेंगे. श्रेष्ठ प्रयासों को गति मिलेगी. लोगों का भरोसा जीतेंगे. कार्यक्षेत्र में शुभता बढ़ेगी. सभी सहयोगी होंगे. साक्षात्कार में सफलता. नव अवसर गढ़ेंगे. निसंकोच बढ़ते रहें. पूर्वार्ध में धर्म मनोरंजन में रुचि लेंगे. उत्तरार्ध में कार्यों को गति दे पाएंगे. सतर्कता बनाए रखें.

  • 11/13

मकर- रुटीन पर फोकस बनाए रखने वाला सप्ताह है. मध्य से परिस्थितियों अपेक्षाकृत सकारात्मक रहेंगे. ठगों से बचें. सावधानी से आगे बढ़ें. महत्वपूर्ण कार्यों में आगे बढ़ने से पहले तैयारी रखें. शुरूआत में स्वास्थ्य जोर दें. समय प्रभाव बढ़ाने वाला है. रिश्तों को सम्मान दें. लीगल मामले उभर सकते हैं. वादा करने से बचें. जिम्मेदारी निभाएंगे.

  • 12/13

कुंभ- दाम्पत्य में शुभता भरता आया सप्ताह कार्य व्यापार में  हितकर है. लाभ का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. आवश्यक कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करेंगे. भाग्य से जगह बनाएंगे. बौद्धिक कार्यों में प्रभावी रहेंगे. प्रतियोगिता में सफलता. मध्य में सावधानी से आगे बढ़ें. सोच बड़ी रखें. साझीदारों से बनाकर चलें. नवीन प्रयासों में रुचि बढ़ेगी.

  • 13/13

मीन- मान सम्मान बढ़ाता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. करियर पर फोकस बढ़ेगा. सक्रियता से जगह बनाएंगे. अवसरों को भुनाने की सोच रखें. संपर्क संचार बेहतर रहेगा. वरिष्ठों का सहयोग बना रहेगा. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. उत्तरार्ध में सावधानी रखें. बजट बनाकर चलें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है.

Advertisement
Advertisement