Advertisement

राशिफल

जानें, किस राशि के लोग करते हैं किस बात की सबसे ज्यादा चिंता?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • 1/13

हर व्यक्ति के जीवन में भय, चिंता और असुरक्षा का भाव होता है. कोई मंच पर जाने से डरता है तो किसी को कमिटेड रिलेशनशिप से घबराहट महसूस होती है. जिन चीजों के बारे में व्यक्ति असुरक्षित महसूस करता है, उनके बारे में चिंता करना और घबराहट महसूस करना भी लाजमी है. ज्योतिष में राशि के अनुसार, इंसान की भावनाओं और व्यक्तित्व के संबंध को बताया गया है. आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार, सभी राशियों में से किस राशि के लोग किस बात के लिए सबसे ज्यादा चिंता करते हैं.

  • 2/13

मेष- इस राशि के जातक हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि भविष्य में क्या होगा और क्या पर्याप्त रूप से सफलता प्राप्त होगी. इसके अलावा, इस राशि के लोग अपने काम को महत्व देने के साथ वर्किंग आवर्स को महत्वपूर्ण मानते हैं.

  • 3/13

वृष- इस राशि के जातकों को छोटी-छोटी बातों पर चिंता हो जाती है. ये लोग अपने जन्मदिन का केक काटते समय भी चिंता की स्थिति में रहते हैं क्योंकि उन्हें इसके जल्द खत्म होने की भी चिंता रहती है. इस राशि के लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि कैसे सब कुछ धीरे-धीरे या तेजी से बदल जाएगा या किसी दिन आपसे दूर हो जाएगा. इस राशि के लोग बदलाव पसंद नहीं करते हैं.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- इस राशि के लोग अक्सर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने की चिंता में रहते हैं. अगर घूमने की बात आती है तो ये लोग इस बात को तय करने में संघर्ष करते हैं कि यात्रा पर खर्च करना है या अपने भविष्य के लिए बचत करनी है.

  • 5/13

कर्क- इस राशि के जातक अपने बारे में चिंता करने के बजाय अपने परिवार और दोस्तों की चिंता ज्यादा करते हैं. इस राशि वालों के लिए उनके परिवार की खुशी ही सब कुछ है. यही बात है कि जो उन्हें चिंता करने पर मजबूर कर देती है.

  • 6/13

सिंह- इस राशि के जातक भविष्य में असफलता को लेकर डरे रहते हैं. आप एक आदर्श छात्र थे, और अब आप सोचते हैं कि आप वो नहीं बन पाए जो आप चाहते थे. इस राशि के लोग जीवन में असफल होने की चिंता को खुद पर इतना हावी कर लेते हैं कि ये खुद को निराशाजनक व्यक्ति मानने लग जाते हैं.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- इस राशि के लोगों को बजाय मेहनत करने के नौकरी से निकाल देने की चिंता अधिक रहती है. ये लोग इस बात की चिंता में रहते हैं कि सब कुछ अच्छा करने पर भी बॉस इनके काम से खुश नहीं है.

  • 8/13

तुला- इस राशि के लोगों को अपने ड्रीम पार्टनर की चिंता सबसे ज्यादा सताती है. ये लोग अपने ड्रीम पार्टनर के बारे में सोचकर ज्यादा चिंता में रहते हैं. इस राशि के लोगों को लगता है कि इनका सारा जीवन अकेले ही समाप्त जाएगा.

  • 9/13

वृश्चिक- इस राशि के जातक अपने रिलेशनशिप को लेकर चिंता की स्थिति में रहते हैं. इस राशि के लोगों को लगता है कि जिसे ये प्यार करते हैं वो इन्हें धोखा देगा या अपनी सुविधानुसार छोड़ देगा.

Advertisement
  • 10/13

धनु- इस राशि के जातकों को खुद से प्यार करना थोड़ा मुश्किल लगता है. ये लोग हमेशा ऐसा काम करने की इच्छा रखते हैं जिससे लोग इनकी सराहना करें. ऐसे लोग अपनी बॉडी इमेज को लेकर ज्यादा चिंता में रहते हैं.

  • 11/13

मकर- इस राशि के जातक हमेशा साहसी होने का दिखावा करते हैं, लेकिन असल में हमेशा ऐसा होना जरूरी नहीं है. इसलिए इस राशि के जातकों को इस बात की चिंता रहती है कि जब इस बात का पता दूसरों को लगेगा तो वो इनके बारे में क्या सोचेंगे.

  • 12/13

कुंभ- इस राशि के जातक हमेशा दुविधा में रहते हैं. इस राशि के लोगों को लगता है कि इनके 100 बार विचार करने के बाद भी इन्होंने गलत व्यक्ति को चुना है. ऐसे लोगों को लगता है कि इनके द्वारा किया गया काम सही नहीं है. इस राशि के लोग अत्यधिक चिंता करने लगते हैं. जिससे इनके चेहरे पर चिंता का भाव झलकने लगता है.

  • 13/13

मीन- इस राशि के लोग इस बात की चिंता करते हैं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं या आपकी पीठ पीछे क्या कहते हैं. इन लोगों में आत्मसम्मान की कमी होती है. ऐसे लोग ज्यादातर अपनी तारीफ के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं. लेकिन ये एक ऐसी चीज है जिसकी तलाश आपको दूसरों से नहीं, बल्कि खुद से करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement