Advertisement

Mulank 1 Jyotish 28 February 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1  Jyotish 28 February 2025 Numerology Prediction:   अंक 1 के लिए आज का दिन सभी कार्यों में शुभता को बनाए रखने में सहयोगी है. लाभ की स्थिति बेहतर बनी रहेगी. अपनों के साथ सहयोग से आगे बढ़ेंगे. कार्यगति बेहतर बनी रहेगी. बनाए रहेंगे. संपर्क संवाद मजबूत रहेगा. कार्य विस्तार पर जोर रहेगा.

मूलांक 1 मूलांक 1
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 1
28 फरवरी 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 3 है. अंक 1 के लिए आज का दिन सभी कार्यों में शुभता को बनाए रखने में सहयोगी है. लाभ की स्थिति बेहतर बनी रहेगी. अपनों के साथ सहयोग से आगे बढ़ेंगे. कार्यगति बेहतर बनी रहेगी. बनाए रहेंगे. संपर्क संवाद मजबूत रहेगा. कार्य विस्तार पर जोर रहेगा. धैर्य और विवेक से काम लेंगे. निजी संबंधों को संवारेंगे. नीति नियम बेहतर बनाए रखेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति सभी की उन्नति में विश्वास रखते हैं. लक्ष्य पाने को हर हाल प्रयास करते हैं. अनुशासन से आगे बढ़ते हैं. आज इन्हें संपर्कां का लाभ उठाना है. सीख सलाह बनाए रखेंगे. मित्रगण सहायक होंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे.
 

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर गतिविधियों को बढ़ाएंगे. व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. कार्य प्रबंधन अच्छा होगा. जोखिम लेने का भाव रहेगा. व्यापार शुभकर रहेगा. जिम्मेदारों की सुनेंगे. पेशेवरों की सलाह पर ध्यान देंगे. आत्मविश्वास बनाए रखेंगे. विभिन्न विषयों को गति देंगे. विभिन्न कार्यों में धैर्य से आगे बढ़ेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों की इच्छा का सम्मान करेंगे. सुख और सामंजस्य बना रहेगा. प्रेम संबंध सुखकर रहेंगे. वरिष्ठों की मदद मिलेगी. करीबी सहयोग बनाए रहेंगे. स्वजनों का समर्थन उत्साहित रखेगा. अन्य की भावना का आदर करेंगे. सजगता सहजता बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- योजनाएं गति लेंगी. जीवनस्तर आकर्षक रहेगा. रुटीन पर ध्यान देंगे. व्यवहार संवारेंगे. संपर्क संवाद बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्साह मनोबल बढ़ेगा.
 

फेवरेट नंबर- 1 3 5 6 7 9  
 

फेवरेट कलर- गहरा गुलाबी
 

एलर्ट्स- प्रलोभन में न आएं. दिखावा छोड़ें. बड़बोलेपन से बचें 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement