Advertisement

Mulank 1 Jyotish 30 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 30 March 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन शुभकारक है. संबंधों में अनुकूलन बना रहेगा. मित्रों के साथ सहयोग बनाए रखेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बने रहेंगे. समकक्षों का साथ पाएंगे.

मूलांक 1 मूलांक 1
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 1
30 मार्च 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 6 है. अंक 1 के लिए आज का दिन शुभकारक है. संबंधों में अनुकूलन बना रहेगा. मित्रों के साथ सहयोग बनाए रखेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बने रहेंगे. समकक्षों का साथ पाएंगे. लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे. करियर कारोबार पर फोकस रखें. जीवन आनंदमय रहेगा. परस्पर भरोसा बनाए रखेंगे. पेशवर परिस्थितियों में सहजता रखेंगे. सहज संकोच बना रहेगा. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति हर विभाग में श्रेष्ठता और संतुलन बनाए रखते हैं. भावनाओं पर नियंत्रण होता है. आज इन्हें नीति नियम निरंतरता बनाए रखना है. सूझबूझ से काम लेना है. संवाद संपर्क पर जोर रखेंगे. व्यवस्था संवारेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- अधिकारियों का साथ विश्वास बना रहेगा. वाणिज्यिक विषयों में धैर्य व विनम्रता से काम निकालेंगे. पेशेवर कार्यों में सहजता बनाए रखेंगे. आर्थिक मामलों में रुटीन रखेंगे. निरंतरता बढ़ाएंगे. प्रतिष्ठा प्रभाव पूर्ववत् रहेंगे. प्रतिभा का उठाएंगे. कामकाजी गतिविधि संवरेंगी. योजनाएं गति लेंगी.

पर्सनल लाइफ- मन प्रसन्न रहेगा. संबंधों में बेहतर बने रहेंगे. प्रियजनों का समर्थन पाएंगे. खुशियों का ख्याल रखेंगे. संकोच दूर होगा. जरूरी बात साझा करेंगे. उत्साहित बने रहेंगे. परिवार में आनंद रहेगा. खुशियां बढ़ाएंगे. मान सम्मान रखेंगे. स्वजनों संग सुखद पल बिताएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवहार में अनुशासन रहेगा. खानपान आकर्षक और सुख सौख्य बनाए रहेंगे. अतिथि का सत्कार करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यक्तिगत समस्याएं दूर होंगी.

फेवरेट नंबर-  1 3 5 6 7 9  

फेवरेट कलर्स- ब्राइट रेड

एलर्ट्स- सक्रियता बढ़ाएं. अफवाहों से बचें. बाहरी लोगों पर भरोसा न करें. जांच बढ़ाएं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement