Advertisement

Mulank 2 Jyotish 15 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 15 March 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 2 के लिए शुभकर है. निजी मामलों में सभी मामलों में प्रभावशाली रहेंगे. उचित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. योग्यता के बल पर जगह बनाए रखेंगे.

Radix 2 Radix 2
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 2

15 मार्च 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 2 के लिए शुभकर है. निजी मामलों में सभी मामलों में प्रभावशाली रहेंगे. उचित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. योग्यता के बल पर जगह बनाए रखेंगे. कामकाज पर फोकस रहेगा. सलाह सहयोग बनाए रखेंगे. उद्योग व्यापार के विषयों को सहजता से आगे बढ़ाएं. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति मधुर स्वभाव के होते हैं. चर्चा संवाद में सज्जनता सरलता रखते हैं. आज इन्हें दबाव की स्थति से बचना है. स्पष्टता बनाए रखें. कदम आगे बढ़ाने के बाद पीछे लेने से बचें. लेनदेन में सावधानी रखेंगे. वाणी व्यवहार में मधुरता रहेगी. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. सबका साथ पाएंगे.
 

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में मेहनत और लगन से सफलता पाएंगे. विविध अवसर मिलेंगे. पद प्रतिष्ठा रखेंगे. वाणिज्यिक विषयों में प्रभाव रहेगा. पेशेवर अनुकूलता रखेंगे. व्यवस्था को सम्मान देंगे. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. सूझबूझ से परिणाम पाएंगे. सबका विश्वास बनाए रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा.

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में विश्वसनीयता रखेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढे़ंगे. परिवार में सबसे बनाकर चलेंगे. मन की बात कह पाएंगे. शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. प्रियजनों की सुनेंगे. निजता पर जोर देंगे. परिजन सहयोगी होंगे. धैर्य बढ़ाएंगे. मित्रों का साथ समर्थन रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सबका मान सम्मान रखेंगे. सभी को साधेंगे. उचित अवसर बने रहेंगे. जल्दबाजी में नहीं आएंगे. दृष्टिकोण बड़ा रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जीवनशैली संवरेगी.

फेवरेट नंबर-  2 3 5 6 8 9

फेवरेट कलर- गुलाबी

एलर्ट्स- अतिविश्वास में न आएं. जांच बनाए रखें. व्यर्थ दखल से बचें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement