Advertisement

Mulank 3 Jyotish 30 october 2022 Numerology Prediction: मूलांक 3 के लिए आज भाग्योदयकारी समय है, करियर में सफलता मिलेगी

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3, 30 october 2022: गुरु से संचालित अंक 3 के लिए आज भाग्योदयकारी समय है. करियर कारोबार में इच्छित सफलता संभव है. पेशेवर प्रयासों में सहजता बनी रहेगी. घर में हर्ष आनंद रहेगा. सक्रियता बनाए रखेंगे.आर्थिक व्यावसायिक विषयों में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. निजी विषया में सकारात्मकता रखेंगे. न्याय नीति और धर्म का अनुशरण बनाए रखते हैं. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. आर्थिक गतिविधियों को बल देंगे. विभिन्न मोर्चों पर इच्छित परिणाम बनेंगे. सजगता बनी रहेगी.

मूलांक 3 मूलांक 3
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

नंबर 3
30 अक्टूबर 2022 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. गुरु से संचालित अंक 3 के लिए आज भाग्योदयकारी समय है. करियर कारोबार में इच्छित सफलता संभव है. पेशेवर प्रयासों में सहजता बनी रहेगी. घर में हर्ष आनंद रहेगा. सक्रियता बनाए रखेंगे. विभिन्न मोर्चां पर इच्छित परिणाम बनेंगे. सजगता बनी रहेगी. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. प्रभावशाली प्रदर्शन रखेंगे. सभी को प्रभावित करेंगे. लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे. नेतृत्व क्षमता पर जोर देंगे. संबंध सुखद रहेंगे. अंक 3 वालों में अनुशासन से गहरा प्रेम होता है. समय सारिणी का पालन करते है. आज इन्हें उत्साह बनाए रखना चाहिए. महत्वपूर्ण कार्यों में शीघ्रता दिखाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभार्जन बढ़त पर रहेगा. उल्लेखनीय गतिविधियां बल पाएंगी. प्रबंधकीय कार्यों में सुधार आएगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. आर्थिक गतिविधियों को बल देंगे. विभिन्न प्रकरण नियंत्रण में रहेंगे. अपेक्षित प्रस्तावों को प्राप्त करेंगे. समझौते सकारात्मक रहेंगे. साहस पराक्रम बढ़ेंगे.

पर्सनल लाइफ- सगे संबंधियों और मित्रों का साथ समर्थन रहेगा. वचन निभाने में आगे रहेंगे. प्रेम स्नेह बढ़ाएंगे. रिश्ते सकारात्मक रहेंगे. स्वजनों की खुशी बढ़ाएंगे. प्रियजनों से भेंट मुलाकात होगी. भावनात्मक विषयों में प्रभावी रहेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवस्था में सहज सुधार होगा. प्रयसा बेहतर बनाएंगे. प्रदर्शन संवारेंगे. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. खानपान में भव्यता बढ़ाएंगे. व्यवहार व स्वास्थ्य संवरेगा. मनोबल ऊंचा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 3 7 9  

फेवरेट कलर- सनराइज

एलर्ट्स- सामंजस्यता पर जोर रखें. मौके भुनाएं. स्वयं पर ध्यान दें. निरंतरता व फोकस बढ़़ाएं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement