Advertisement

Mulank 5 Jyotish 5 April 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 5 Jyotish 5 April 2025 Numerology Prediction: अंक 5 के लिए आज का दिन शुभ सूचक है. सेवाक्षेत्र में कुशलता दिखाएंगे. लाभ पूर्ववत् बने रहेंगे. लक्ष्यों को साधेंगे. भावनात्मक चर्चा संवाद में संकोच दूर होगा. पेशेवर मामलों में नियंत्रण बढ़ाएंगे. लाभ विस्तार पर ध्यान देंगे. कार्य व्यापार के मामले सामान्य रहेंगे.

मूलांक 5 मूलांक 5
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 5
5 अप्रैल 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 9 है. अंक 5 के लिए आज का दिन शुभ सूचक है. सेवाक्षेत्र में कुशलता दिखाएंगे. लाभ पूर्ववत् बने रहेंगे. लक्ष्यों को साधेंगे. भावनात्मक चर्चा संवाद में संकोच दूर होगा. पेशेवर मामलों में नियंत्रण बढ़ाएंगे. लाभ विस्तार पर ध्यान देंगे. कार्य व्यापार के मामले सामान्य रहेंगे. सौदे समझौतों में धैर्य बनाए रखेंगे. मित्रों पर भरोसा बढ़ेगा. बुध के अंक 5 के व्यक्ति तेजी से कार्य करने वाले प्रभावशालीजन होते हैं. वाक्पटुता से सबको प्रभावित करते हैं. आज इन्हें अपनों का समर्थन मिलेगा. मित्रवर्ग सहयोग रखेगा. पैतृक पक्ष से लाभ प्राप्त होगा. सभी की भावनाओं का सम्मान करेंगे. निरंतरता और उत्साह रखेंगे.  

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक उन्नति के प्रयास बनाए रहेंगे. पेशेवर अवसर साधारण बने रहेंगे. कामकाजी मामलों में बड़ों का सानिध्य बनाकर रखें. जोखिम लेने से बचें. नियमों की अनदेखी न करें. व्यवस्था संवारेंगे. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य साधेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. उद्योग व्यापार को बल मिलेगा. बड़प्पन का भाव बनाए रखें.  

पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह को बल मिलेगा. निजी संबंधों बेहतर रहेंगे. प्रियजनों की इच्छा का ख्याल रखेंगे. करीबी मददगार रहेंगे. तालमेल बढ़ाएंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. घर परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. अपनों के साथ भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. बड़ों की बात सुनेंगे. आज्ञाकारिता रखेंगे.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- सभी सुखी व प्रसन्न रहेंगे. सहज प्रयास संवारेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होंगी. मनोबल उत्साह ऊंचा रहेगा.  
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 6 8

फेवरेट कलर- पाइनेपल

Advertisement

एलर्ट्स- लालच व बहकावे में न आएं. अभद्र लोगों से दूर रहें.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement