Advertisement

Mulank 6 Jyotish 01 april 2025 Numerology Prediction: आर्थिक मामले हितकर होंगे, अतिउत्साह में न आएं

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 6, 01 april 2025: उद्योग व्यापार में उछाल रहेगा. सजगता से आगे बढ़ेंगे. पेशेवरता का भाव रहेगा. अवसरों को भुनाएंगे. करियर कारोबार में प्रभाव रखेंगे. कार्यगति संवार पाएगी. आर्थिक मामले हितकर होंगे. अतिउत्साह में न आएं. लक्ष्य पर फोकस बनाए रहें. प्रतिस्पर्धा बढ़ाएं.

अंकज्योतिष अंकज्योतिष
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है.

नंबर 6- 2 अप्रैल 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 6 है. अंक 6 के लिए आज का दिन भाग्यकर है. रिश्तों को संवारने की कोशिश बनाए रखेंगे. रहन-सहन व अनुशासन पर जोर रहेगा. करीबियों का साथ समर्थन पाएंगे. लाभ उम्मीद से अच्छा बना रहेगा. आकर्षक व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. पेशेवर कार्यां में अनुशासन रखेंगे. सभी को प्रसन्न बनाए रखेंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति उपलब्ध वस्तुओं और साधारण बातों से प्रभावित नहीं होते हैं. आधुनिक की तलाश में रहते हैं. प्रयोगधर्मी होते हैं. आज इन्हें भ्रम मुक्त रहना है. चापलूसों से बचना है. व्यर्थ सलाह न लें. सहज संकोच दूर होगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- मेहनत लगन से उचित जगह बनाएंगे. उद्योग व्यापार में उछाल रहेगा. सजगता से आगे बढ़ेंगे. पेशेवरता का भाव रहेगा. अवसरों को भुनाएंगे. करियर कारोबार में प्रभाव रखेंगे. कार्यगति संवार पाएगी. आर्थिक मामले हितकर होंगे. अतिउत्साह में न आएं. लक्ष्य पर फोकस बनाए रहें. प्रतिस्पर्धा बढ़ाएं.

पर्सनल लाइफ- मित्रगण सहायक रहेंगे. परिजनों का साथ सहयोग बढ़़ेगा. सगे संबंधियों का ध्यान रखेंगे. रिश्तों का सम्मान करेंगे. व्यवहारिक संतुलन बढ़ाएंगे. अपनों का भरोसा जीतेंगे. सहयोग समर्पण पाएंगे. मन की बात कहने में सहज रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सक्रियता रखेंगे. सूझबूझ से कार्य करेंगे. उचित प्रस्ताव मिल सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. मनोबल उूंचा बनाए रखेंगे.

फेवरेट नंबर-  4 5 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- फिरोजी

एलर्ट्स- अनावश्यक वार्ता से बचें. प्रबंधन बढ़ाएं. अंधविश्वास न रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement