Advertisement

Mulank 6 Jyotish 19 March 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 6 Jyotish 19 March 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 6 के लिए कामकाज के लिए शुभकर बना रहेगा. निजी मामलों में सहज गति रखेंगे. विभिन्न विषयों में अपेक्षित परिणाम पाएंगे. करियर कारोबार में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.

Radix 6 Radix 6
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 6
19 मार्च 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 6 के लिए कामकाज के लिए शुभकर बना रहेगा. निजी मामलों में सहज गति रखेंगे. विभिन्न विषयों में अपेक्षित परिणाम पाएंगे. करियर कारोबार में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. योग्यता प्रदर्शन में सहज रहेंगे. योजनाओं में सक्रियता बनाए रखेंगे. मन के मामले संतुलित रहेंगे. भेंट भ्रमण संभव है. शुक्र के अंक 6 के व्यक्तियों में कलात्मकता होती हे. त्याग तपस्या से मजबूत बनते हैं. इनके प्रयास आकर्षक होते हैं. आज इन्हें सहज सावधानी बनाए रखना है. लापरवाही से बचें. संबंधों पर ध्यान दें. नियम पालन बनाए रखेंगे. अफवाहों पर भरोसा नहीं करें.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभ बढ़ा हुआ रहेगा. पेशेवर सहजता से लक्ष्य साधेंगे. प्रबंधन प्रभावशाली बना रहेगा. व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे. विविध गतिविधियों में अनुरूपता रहेगी. बड़ों से सलाह रखेंगे. अनुशासन अनुपालन से आगे बढ़ेंगे. वाणिज्यिक विषयों से जुड़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. जोखिम लेने से बचेंगे. स्वार्थ से बचें.

पर्सनल लाइफ - परिवार का साथ मिलेगा. भावनात्मकता बनाए रखेंगे. निजी विषयों में बड़प्पन रखेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. प्रेम संबंधों में सुधार आएगा. रिश्तों में संतुलन बढ़ाएंगे. प्रियजन सहयोगी होंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. जरूरी बात साझा करेंगे. भेंटवार्ता में संकोच रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्यगति संवारेंगे. मित्र मददगार होंगे. तर्क बहस से बेचेंगे. मनोबल उत्साह रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाएंगे. मनोबल रखेंगे.

फेवरेट नंबर-  3 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर- आसमानी

एलर्ट्स- व्यवस्था संवारें. जिद त्यागें. क्रोध आवेश से बचें. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement