Advertisement

Mulank 6 Jyotish 22 December 2022 Numerology Prediction: मूलांक 6 वालों के करियर में गति आएगी, ये है आपका लकी कलर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 6, 22 December 2022: आज का दिन अंक 6 के लिए शुभकर है. करियर कारोबार में गति बनाए रहेंगे. साझा सहयोग से कार्य करेंगे. शुक्र से संचालित अंक 6 वाले व्यक्ति सौंदर्यबोध रखते हैं. मित्रों का साथ पाते हैं. सभा में प्रमुखता से शामिल होते हैं. व्यवहार में विनम्रता रखेंगे. अहंकार से बचेंगे.

जानें कैसा रहेगा आपका दिन जानें कैसा रहेगा आपका दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

नंबर 6
22 दिसंबर 2022 का मूलांक 4 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 6 के लिए शुभकर है. करियर कारोबार में गति बनाए रहेंगे. पेशेवर कार्यों में निरंतरता बढ़ाएंगे. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. वित्तीय मामलों में जोखिम लेंगे. अपरिचितों से सहज रहेंगे. आत्मविश्वास के साथ बात रखेंगे. सीख सलाह में न आएंगे. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. साझा सहयोग से कार्य करेंगे. शुक्र से संचालित अंक 6 वाले व्यक्ति सौंदर्यबोध रखते हैं. मित्रों का साथ पाते हैं. सभा में प्रमुखता से शामिल होते हैं. कलात्मकता रखते हैं. आज इन्हें लक्ष्य पर पाने का प्रयास बढ़ाना है. फोकस रखेंगे. संवाद में धैर्य विवेक रखेंगे. परिवार में समय देंगे. तालमेल बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में इच्छित परिणाम बनेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. मित्र मददगार होंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़त पर बनी रहेगी. लिखापढ़ी और स्पष्टता बनाए रखेंगे. नए लोगों पर भरोसा करने से बचेंगे. सहजता से कार्य करेंगे. पेशेवर कार्यों में प्रभावी रहेंगे. मितभाषी बने रहें.

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में विश्वास बढ़ाएंगे. निजता पर जोर रहेगा. रिश्तों में सुधार का प्रयास रखेंगे. सहजता सरलता बनाए रखेंगे. मित्र मददगार रहेंगे. मन की बात कहने में संकोच रहेगा. उचित अवसर का इंतजार करेंगे. अपनों की भावना का ख्याल रखेंगे. परिचितों में प्रभाव बढ़ेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- घरेलू विषयों पर बल देंगे. व्यवहार में विनम्रता रखेंगे. अहंकार से बचेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जांच नियमित बनाए रखें. जीवनस्तर संवार पाएगा.

फेवरेट नंबर- 3,4, 6  

फेवरेट कलर- क्रीम कलर

एलर्ट्स- अन्य के मामलों में दखल से बचें. भावावेश न आएं. स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement