
मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.
नंबर 7- 1 अप्रैल 2024 का मूलांक 1 और भाग्यांक 4 है. अंक 7 के लिए आज का दिन सभी लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोगी है. विभिन्न्न क्षेत्रों में सूझबूझ बढ़ाएंगे. उद्यमी एवं पेशेवर प्रभावशाली रहेंगे. उम्मीद पर खरे उतरेंगे. कार्य व्यापार में शुभता बढे़गी. प्रेम और विश्वास बल पाएंगे. आकर्षक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी. व्यवस्था बेहतर बनाए रखेंगे. लापरवाही और दिखावे से बचेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति धैर्यपूर्वक कार्य करने में भरोसा रखते हैं. अनुशासन होता है. आज इन्हें लक्ष्य पर फोकस रखना है. अनुशासन व अनुकूलता बनाए रखेंगे. विविध कार्यों पर ध्यान देंगे. सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. परिजन प्रसन्न बने रहेंगे.
मनी मुद्रा- उद्योग व्यापार में लाभ बेहतर बनाए रहेंगे. पेशेवरों से जुड़ाव बढ़ेगा. जोखिम लेने की सोच होगी. सफलता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में इच्छित परिणाम बनेंगे. विनम्रता से काम लेंगे. अपेक्षा के अनुरूप व्यवहार रहेगा. व्यावसायिक समझ बढ़ेगी. सकियता दिखाएंगे. मौके का लाभ उठाएंगे. योजनाएं संवारेंगे.
पर्सनल लाइफ- भावुकता पर अंकुश रखेंगे. चर्चाओं में सहजता रखेंगे. प्रेम संबंधों में धैर्य बढ़ेगा. भावनाओं का आदर करेंगे. सभी उत्साहित रहेंगे. परस्पर संवेदनशील रहेंगे. सभी से प्रेम स्नेह बनाए रखेंगे. प्रियजनों को भरोसे में लेकर आगे बढ़ेंगे. मन की बात कह सकेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- संसाधनों में वृद्धि होगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. मनोबल से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य संवार पाएगा. शारीरिक समस्याएं हल होंगी. आत्मविश्वास बनाए रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 7
फेवरेट कलर- मूनलाइट
एलर्ट्स- विवाद टालें. धूर्तों से सावधानी रखें. आवेश में न आएं.