Advertisement

Mulank 7 Jyotish 28 may 2023 Numerology Prediction: आय में वृद्धि रहेगी, वाणिज्यिक अनुकूलन रहेगा

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 28 may 2023: मूलांक 7 वालों का कार्य व्यापार संवार पर रहेगा. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. कामकाज में तैयारी बढ़ाएंगे. सामंजस्यता पर जोर रहेगा. विनम्रता बढ़ेगी. आय में वृद्धि रहेगी. वाणिज्यिक अनुकूलन रहेगा. सक्रियता दिखाएंगे. पेशेवरता का लाभ उठाएंगे.

Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.

नंबर 7- 28 मई 2023 का मूलांक 1 और भाग्यांक 4 है. अंक 7 के लिए आज का दिन हितसंरक्षक है. चहुंओर इच्छित परिणाम बनेंगे. विभिन्न मामलों में व्यवस्था बेहतर बनाए रखेंगे. व्यापार व्यवसाय में सकारात्मकता बढे़गी. लापरवाही और दिखावे से बचेंगे. चर्चा संवाद में सजग रहें. जीवन सुख रहेगा. शुभफल प्राप्त होंगे. प्रेम विश्वास बल पाएंगे. आकर्षक प्रस्तावों से उत्साहित रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति व्यवस्था बनाए रखने वाले होते हैं. नीतिगत ढंग से जीवन जीते हैं. आज इन्हें सूझबूझ और सामंजस्य बनाए रखना है. साहस से आगे बढ़ना है. विविध कार्यों पर ध्यान देंगे. सभी को साथ लेकर चलेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. बड़ी सोच रखेंगे. मृदुभाषी रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- योजनाओं में अनुकूलता रहेगी. तेज सकतारात्मक बदलाव के संकेत बने हुए हैं. कार्य व्यापार संवार पर रहेगा. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. कामकाज में तैयारी बढ़ाएंगे. सामंजस्यता पर जोर रहेगा. विनम्रता बढ़ेगी. आय में वृद्धि रहेगी. वाणिज्यिक अनुकूलन रहेगा. सक्रियता दिखाएंगे. पेशेवरता का लाभ उठाएंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. रिेश्तों में संतुलन रखेंगे. संवेदनशीलत बनाए रहेंगे. सभी से स्नेह बढ़ाएंगे. भावनात्मक चर्चाओं में सहज रहेंगे. प्रियजनों का भरोसा जीतेंगे. सबको साथं लेकर आगे बढे़ंगे. मन की सकेंगे. नकारात्मकता से बचेंगे. स्वजन उत्साहित रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आज्ञापालन रखेंगे. सबका आदर करेंगे. मदद का भाव बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्साहित बने रहेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 7  

फेवरेट कलर- मूनलाइट

अलर्ट्स- लापरवाह न बनें. सावधानी रखें. आवेश में न आएं. व्यवहार में मिठास रखें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement