Advertisement

Mulank 7 Jyotish 28 october 2022 Numerology Prediction: होंगे चौतरफा लाभ, ये हैें आज के फेवरेट नंबर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 28 october 2022: अंक 7 वालों के लिए आज का दिन चौतरफा लाभ का है. पेशेवरों की सुनेंगे. रहन सहन आकर्षक रखेंगे. सकारात्मक सोच से काम लेंगे. सबका साथ बनाए रखेंगे. घर में हर्ष आनंद बना रहेगा. निजी और पेशेवर मोर्चां पर सफल होंगे. सामंजस्य व सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. उत्सव एवं मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी

Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.

नंबर 7- 28 अक्टूबर 2022 का मूलांक 1 और भाग्यांक 8 है. अंक 7 वालों के लिए आज का दिन चौतरफा लाभ का है. पेशेवरों की सुनेंगे. रहन सहन आकर्षक रखेंगे. सकारात्मक सोच से काम लेंगे. सबका साथ बनाए रखेंगे. घर में हर्ष आनंद बना रहेगा. निजी और पेशेवर मोर्चां पर सफल होंगे. सामंजस्य व सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. उत्सव एवं मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी. सुखकर अवसर बढ़ेंगे. केतु के अंक 7 से संचालित व्यक्ति अंडर कवर कार्यों में बेहतर होते हैं. छिपे हुए हीरो होते हैं. आज इन्हें नवीन विषयों में रुचि लेना चाहिए. कार्य व्यापार पर फोकस रहेगा. चर्चा संवाद में बेहतर बने रहेंगे. वरिष्ठों का साथ समर्थन रहेगा. सुविधाओं पर ध्यान देंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- साहस पराक्रम और उत्साह से कार्य साधेंगे. लाभ बढ़त पर बनाए रहेंगे. पेशेवर विषयों में सक्रियता रखेंगे. उत्साह बना रहेगा. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. व्यक्तिगत प्रयासों पर जोर देंगे. व्यापार बेहतर रहेगा. पद प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी बखूबी उठाएंगे. सहयोगियों का भरोसा जीतेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी.

पर्सनल लाइफ- दिल की बात सहजता से कह पाएंगे. भावनात्मक मामलों में मजबूती बढ़ेगी. सभी के प्रति धैर्य स्नेह रखेंगे. घर परिवार में शुभता का संचार रहेगा. रिश्ते संवार पर रहेंगे. एक दूसरे का आदर सम्मान बनाए रखेंगे. संपर्क संवाद बेहतर होंगे. हड़बड़ी से बचेंगे. तालमेल बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- रहन सहन आकर्षक बना रहेगा. साज संवार रखेंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. उत्साह मनोबल ऊंचा रहेगा.

फेवरेट नंबर-  1 4 6 7 8

फेवरेट कलर- मूनलाइट

एलर्ट्स- काम पर ध्यान दें. स्पष्टता रखे. स्वार्थ संकीर्णता त्यागें. विनम्र रहें. भावुकता से बचें. मित्रों समकक्षों का साथ निभाएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement