Advertisement

Mulank 7 Jyotish 31 March 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 31 March 2025 Numerology Prediction:अंक 7 के लिए आज का दिन भाग्य की प्रबलता से उल्लेखनीय फल प्राप्त करने में सहायक है. आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. भावनात्मक विषयों में प्रभाव बनाए रखेंगे.

Radix 7 Radix 7
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8

31 मार्च 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 7 है. अंक 7 के लिए आज का दिन भाग्य की प्रबलता से उल्लेखनीय फल प्राप्त करने में सहायक है. आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. भावनात्मक विषयों में प्रभाव बनाए रखेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. औद्योगिक प्रयास बल पाएंगे. कार्य विस्तार को बल देंगे. संबंधों को बखूबी निभाएंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति हर बात में शालीनता और स्पष्टता रखते हैं. तकनीकी व व्यवहारिक सोच होती हैं. आज इन्हें उत्साह दिखाना है. परिवार में सबको साधकर चलेंगे. मन प्रसन्न बना रहेगा. प्रभावशाली बने रहेंगे. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावपूर्ण प्रदर्शन बनाए रखेंगे. लाभ एवं प्रभाव को बढ़ावा देंगे. चहुंओर संवार पाएंगे. पेशेवर लक्ष्य का ध्यान रखेंगे. करियर व्यापार में श्रेष्ठता रहेगी. चहुंओर शुभता सहजता बढ़ेगी. बड़ों का सानिध्य रखेंगे. सौदे समझौते में सफल होंगे. कामकाज पर फोकस रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक भेंट अच्छा करेंगे. रिश्तों में सामंजस्यता बढ़ाएंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. बड़ों का सम्मान रखेंगे. अपनों संग समय बिताएंगे. प्रेम संबंध बेहतर रहेंगे. निजी मामलों में सुधार आएगा. भावनात्मक नियंत्रण रहेगा. मित्र सहयोगी रहेंगे. प्रभावशाली बने रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सुख सौख्य बढ़ेगा. खानपान एवं वाणी व्यवहार संवरेगा. करीबी प्रसन्न होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. अप्रत्याशितता पर नियंत्रण रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 7

फेवरेट कलर- लहसुनिया

एलर्ट्स- बड़प्पन से काम लें. धैर्य बढ़ाएं. सजग रहें. चूक न करें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement