Advertisement

Mulank 8 Jyotish 12 January 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे

Mulank 8 Jyotish 12 January 2024 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन उत्तम फलदायी है. अतिउत्साह में कार्य करने से बचेंगे. अधिकारीवर्ग का सहयोगी रहेगा. निजी जीवन में प्रभावी रहेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य ब़ढ़ाएंगे.

आज का मूलांक 8 आज का मूलांक 8
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 8
12 जनवरी 2024 का मूलांक 3 और भाग्यांक 3 है. अंक 8 के लिए आज का दिन उत्तम फलदायी है. अतिउत्साह में कार्य करने से बचेंगे. अधिकारीवर्ग का सहयोगी रहेगा. निजी जीवन में प्रभावी रहेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य ब़ढ़ाएंगे. अपनों से मेलजोल रहेगा. पेशेवर संतुलन से कार्य संवारेंगे. जल्दबाजी में न आएं. रुटीन बनाए रखें. प्रतिस्पर्धा में उलझने से बचें. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. शनि के अंक 8 के व्यक्ति चिंतन मनन में अव्वल होते हैं. आज इन्हें फोकस बनाए रखना है. सहज लक्ष्य बनाए रखें. रीति नीति अपनाएंगे. कामकाजी निरंतरता बनी रहेगी. परिवार में समय देने का प्रयास बनाए रखें.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्यगति आकर्षक बनी रहेगी. करियर व्यापार में ऊर्जा बनाए रखेंगे. सौदे समझौतों में धैर्य दिखाएंगे. जिम्मेदिरयों को बखूबी निभाएंगे. प्रबंधन व व्यवस्था पर जोर रखेंगे. व्यापार मिलाजुला रहेगा. फोकस बढ़ाएंगे. योजनानुसार आगे बढ़ते रहेंगे. अतिउत्साह न दिखाएं. संकोच कम होगा. पहल का भाव रहेगा.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक विषयों में सक्रियता रहेगी. प्रेम संबंधों में मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करेंगे. सभी का ध्यान रखेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे. मित्रों से बाते साझा करेंगे. त्याग बलिदान की भावना बनाए रखेंगे. रिश्तों में स्नेह बनाए रहें. सावधानी बढ़ाएं.

हेल्थ ऐंड लिविंग- संसाधनों को बल मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. व्यक्तिगत प्रयासों में असरदार रहेंगे. घर में सुख सौख्य बना रहेगा. अपनों की सहायता करेंगे. विनम्र रहें.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर- गहरा नीला

एलर्ट्स- न्यायिक चूक संभव है. सतर्कता बढ़ाएं. भटकाव में न आएं. क्षमाभाव रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement