Advertisement

Mulank 8 Jyotish 16 december 2024 Numerology Prediction: जल्दबाजी नहीं दिखाएं, नीति नियमों का सम्मान करें

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 16 december 2024: पेशेवर मामलों में उचित निर्णय लेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. व्यवहारिकता बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में प्रभावी रहेंगे. कार्यविस्तार की योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे. जल्दबाजी नहीं दिखाएं. नीति नियमों का सम्मान करें. सीख सलाह रखें. सामंजस्यता बढ़ेगी. अनुशासन अपनाएंगे. रुटीन बनाए रखेंगे.

mulank mulank
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

नंबर 8- 16 दिसंबर 2024 का मूलांक 7 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 8 के लिए समकक्षों से तालमेल में सहजता बनाए रखेगा. बड़ों की बात ध्यान से सुनेंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. लाभ और विस्तार का प्रयास अच्छा बना रहेगा. धन संपत्ति के मामले संवारेंगे. जिम्मेदारों से सहयोग पाने में सहायक है. कार्यगति तेज रखेंगे. वाणिज्यिक विषयों में सहजता रहेगी. महत्वपूर्ण भेंट प्राप्त हो सकती है. कला कौशल व पेशेवरता बढ़ाएंगे. संबंधों में मिठास रहेगी. प्रेम में अनुकूलता बनाए रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति संकोची स्वभाव के होते हैं. आगे बढ़कर लोगों के लिए करने का प्रयास रखते हैं. मानवीयता पर बल देते हैं. आज इन्हें समय प्रबंधन बढ़ाना है.

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर मामलों में उचित निर्णय लेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. व्यवहारिकता बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में प्रभावी रहेंगे. कार्यविस्तार की योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे. जल्दबाजी नहीं दिखाएं. नीति नियमों का सम्मान करें. सीख सलाह रखें. सामंजस्यता बढ़ेगी. अनुशासन अपनाएंगे. रुटीन बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- सभी की खुशी का ख्याल रखेंगे. आयोजनों में शामिल होंगे. इच्छित सूचना संभव है. बंधुजनों से संबंध सुधरेंगे. मेलजोल में बेहतर होंगे. आत्मविश्वास बल पाएगा. घर का आए का सम्मान रखेंगे. रिश्तों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. मित्रों का साथ रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- साख सम्मान बनाए रखेंगे. धैर्य धर्म से आगे बढ़ेंगे. निरंतरता रखेंगे. परिजनों का समर्थन रहेगा. अपनों की देखभाल करेंगे. मेहमान आएंगे. उत्साह मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 6 7 8

फेवरेट कलर्स- डीप ब्राउन

एलर्ट्स- जिद न करें. हड़बड़ी से बचें. निर्णय में सहजता बनाए रहें. आत्मनियंत्रण बढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement