Advertisement

Mulank 8 Jyotish 24 January 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे

Mulank 8 Jyotish 24 January 2024 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन उपलब्धियों को बढ़ाने में सहायक है. पेशेवरों से संबंध सकारात्मक रहेंगे. सीख सलाह और उत्साह से कार्य करेंगे. करियर कारोबार में धैर्य धर्म बढ़ाएंगे. नए लोगों से चर्चा में सहज रहेंगे.

आज का मूलांक 8 आज का मूलांक 8
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 8
24 जनवरी 2024 का मूलांक 6 और भाग्यांक 6 है. अंक 8 के लिए आज का दिन उपलब्धियों को बढ़ाने में सहायक है. पेशेवरों से संबंध सकारात्मक रहेंगे. सीख सलाह और उत्साह से कार्य करेंगे. करियर कारोबार में धैर्य धर्म बढ़ाएंगे. नए लोगों से चर्चा में सहज रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में प्रभावशाली रहेंगे. कार्य प्रदर्शन बेहतर बनाए रखेंगे. घर परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. पेशेवर मामलों में सामंजस्यता बढ़ाएंगे. नीति नियम और अनुशासन रखेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति की नजर संवेदनशील और प्रभावी होती है. विश्लेषण में दक्ष होते हैं. आज इन्हें प्रयास बढ़ाना है. वरिष्ठों से भेंट बढ़ाएंगे. सहज संवाद प्रभावी बना रहेगा. घर में सुविधाएं बढ़ेगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर भेंटवार्ताओं में पहल बढ़ाएंगे. समकक्ष सहायक होंगे. कौशल और योग्यता से सफलता बढ़ाएंगे. कामकाजी संबंधों का लाभ मिलेगा. योजनाएं गति लेंगी. विभिन्न मोर्चां पर सक्रियता दिखाएंगे. वाणिज्यिक विषयों में रुचि बढ़ेगी. समकक्ष सहयोगी होंगे. अधिकारी विश्वास रखेंगे. स्थिति सकारात्मक रहेगी.

पर्सनल लाइफ- अपनों का सुख सौख्य बनाए रखेंगे. मन के मामलों में विनम्रता बढ़ेगी. रिश्तों में सहजता शुभता रहेगी. पहल का भाव रहेगा. निजी संबंधों को महत्व देंगे. करीबियों से बनाकर चलेंगे. परिवार में सामंजस्य रहेगा. मित्रों का साथ पाएंगे. विश्वसनीयता को बल मिलेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- रहन सहन प्रभावी रहेगा. तथ्य तर्क पर जोर देंगे. भावुकता पर अंकुश रखेंगे. नीति नियम से आगे बढ़ेंगे. मनोबल उूंचा होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. फोकस बढ़ाएंगे.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 6 8  

फेवरेट कलर्स- जामुनी

एलर्ट्स- पूर्वाग्रहों को छोड़ें. सलाहपूर्वक निर्णय लें. जन्दबाजी न दिखाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement