Advertisement

Mulank 8  Jyotish 28 February 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8  Jyotish 28 February 2025 Numerology Prediction:. आज का दिन अंक 8 के लिए सकारात्मक फल देने वाला है. कामकाजी रिश्ते संवारेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. कर्तव्यों को बखूबी निभाएंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. कार्य व्यापार में उछाल बनाए रखेंगे. अपनों की जरूरतों का ख्याल रखेंगे.

Radix 8 Radix 8
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8

28 फरवरी 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 3 है. आज का दिन अंक 8 के लिए सकारात्मक फल देने वाला है. कामकाजी रिश्ते संवारेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. कर्तव्यों को बखूबी निभाएंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. कार्य व्यापार में उछाल बनाए रखेंगे. अपनों की जरूरतों का ख्याल रखेंगे. परिवार में सीख सलाह और समन्वय बनाए रखेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. नियमों को पालन करेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति गंभीर व्यक्तित्व बनाए रखते हैं. सबके हित के लिए सोचते हैं. त्याग और तप से पहचान बनाते हैं. इन्हें आज फोकस बनाए रखना है. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य पर जोर देंगे. मित्रों को साथ लेकर चलेंगे.
 

Advertisement

मनी मुद्रा- जिम्मेदारों का समर्थन बना रहेगा. पेशेवरजन उत्साहित रहेंगे. लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रहेगा. करियर कारोबार की स्थिति संतुलित रहेगी. अनुशासन अनुपालन बनाए रहेंगे. वरिष्ठ सहयोग देंगे. व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. जोखिम उठाने से बचें. कामकाज पर जोर बनाए रखें. वित्तीय मामलों में शुभता रहेगी.
 

पर्सनल लाइफ- भेंटवार्ता में दिल की बात कह पाएंगे. रिश्तों में उत्साह रखेंगे. प्रेम में सफल रहेंगे. विनम्रता बनाए रखेंगे. मित्रों की मदद मिलेगी. संबंध संवार पर रहेंगे. भावनात्मक संवाद को बल मिलेगा. वातावरण की अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. तेजी से आगे बढ़ेंगे.
 

हेल्थ ऐंड लिविंग- निजी मामले मजबूत रहेंगे. सकारात्मक नजरिया रखेंगे. सभी प्रसन्न होंगे. हर्ष आनंद बनाए रहेंगे. स्वास्थ्य संवार पर रहेगा. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा.
 

 फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8 9
 

फेवरेट कलर- हल्का नीला
 

Advertisement

एलर्ट्स- व्यवस्था की अनदेखी न करें. लापरवाही व चूक न करें. क्रोध से बचें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement