Advertisement

Mulank 8 Jyotish 3 April 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 3 April 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 8 के लिए साधारण बना हुआ है. सभी क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम बनेंगे. पेशेवरों को प्रदर्शन संवारना होगा. व्यक्तिगत मामलों में शुभता बनी रहेगी. संपर्क संचार प्रभावी रहेगा. जिद जल्दबाजी से बचें.

Radix 8 Radix 8
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8
3 अप्रैल 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 8 के लिए साधारण बना हुआ है. सभी क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम बनेंगे. पेशेवरों को प्रदर्शन संवारना होगा. व्यक्तिगत मामलों में शुभता बनी रहेगी. संपर्क संचार प्रभावी रहेगा. जिद जल्दबाजी से बचें. सबको साथ लेकर चलें. कमतर लोगों से दूरी बनाकर रखें. वार्ता में सावधानी बरतें. शनि के अंक 8 के व्यक्ति सबके प्रति सहयोग का नजरिया रखते हैं. जनकल्याण के लिए प्रयासरत रहते हैं. अन्य के लिए स्वहित को भी अनदेखा कर देते हैं. आज इन्हें विनम्रता बढ़ाना है. गोपनीयता बनाए रखेंगे. सकारात्मकता से आगे बढ़ेंगे. आधुनिकता पर जोर देंगे. मितभाषिता बनाए रखेंगे.  

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में गति रखेंगे. बड़ों से मेलजोल से अवसर बनाए रखेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में सहज रहेंगे. औसत से बेहतर स्थिति बनी रहेगी. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. योग्यता पर भरोसा रखेंगे. पहल करने से बचेंगे. कार्य व्यापार में सगजता बनाए रखेंगे. परिणाम संतुलित रहेंगे.  

पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह और अनुशासन बढ़ाएंगे. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. निजी विषयों में सहजता रखेंगे. दाम्पत्य में सुख सौख्यरहेगा. वरिष्ठों से तालमेल बढ़ाएंगे. आज्ञाकारिता रखेंगे. सीख सलाह पर ध्यान देंगे. आकर्षण बढ़ेगा.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- आस्था विश्वास व पेशेवरता रखेंगे. यात्रा संभाव्य है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. स्वयं पर ध्यान दें. सक्रियता से कार्य करेंगे. खानपान में सुधार लाएंगे.  

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 7 8

फेवरेट कलर- पीतवर्ण

एलर्ट्स- जिद में न आएं. चर्चा में स्पष्ट रहें. लोभ मोह से बचें.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement