Advertisement

Mulank 8 Jyotish 31 March 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 31 March 2025 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन साधारण से अच्छा रहेगा. परिवार में परस्पर विश्वास जीतेंगे. सुखद वातावरण में उत्साहित रहेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. परिवार में सुखकर स्थिति रहेगी. भावनात्मक विषयों में संतुलन से आगे बढ़ेंगे.

Radix 8 Radix 8
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8
31 मार्च 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 7 है. अंक 8 के लिए आज का दिन साधारण से अच्छा रहेगा. परिवार में परस्पर विश्वास जीतेंगे. सुखद वातावरण में उत्साहित रहेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. परिवार में सुखकर स्थिति रहेगी. भावनात्मक विषयों में संतुलन से आगे बढ़ेंगे. सकारात्मक निर्णय लेंगे. मेलजोल के अवसर बनेंगे. सुख सौख्यरहेगा. लाभ और विस्तार के प्रयास बनेंगे. व्यवस्थागत कार्यों पर ध्यान देंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति को औरों के साथ घुलने मिलने में कठिनाई अनुभव होती है. संबंधों में पहल से बचते हैं. आज इन्हें अविश्वास से बचना है. लोभ प्रलोभन से दूर रहें. बहस में नहीं पड़ें. धूर्ता से सावधान रहें. आदरभाव बनाए रखें.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में शुभता रहेगी. लाभ में अपेक्षित वृद्धि होगी. अनुभवियों से सलाह लें. समकक्ष सहयोगी होंगे. वाणिज्यिक चर्चा में प्रभावी रहेंगे. नियम निरंतरता से आगे बढ़ेंगे. संपर्क सामंजस्य बढ़ाएंगे. साख प्रभाव का लाभ उठाएंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. कार्य विस्तार का प्रयास रहेगा.

पर्सनल लाइफ- महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. प्रेम स्नेह में समर्थन और सामंजस्य बनाए रखेंगे. रिश्तों को मजबूत बनाएंगे. सहज प्रस्ताव प्राप्त होंगे. बड़ों की आज्ञा का पालन रखेंगे. खुशी बढ़ाएंगे. सुख सौख्य का ध्यान रखेंगे. मित्रों के साथ भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सहज्रता संतुलन रखेंगे. परिजनों से संवाद बढ़ाएंगे. रुटीन संवारेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. खानपान पर फोकस रहेगा. सभी प्रभावित रहेंगे. मनोबल ऊंचा होगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 7 8  

फेवरेट कलर- हल्का नीला

एलर्ट्स- जिद भ्रम व आवेश में न आएं. पूर्वाग्रह छोड़ें. संकीर्णता का त्याग करें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement