Advertisement

Mulank 9 Jyotish 5 April 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 5 April 2025 Numerology Prediction: अंक 9 के लिए आज का दिन भाग्य की मदद से लाभ संवारने वाला है. नौकरीपेशा अपेक्षाकृत अच्छा करेंगे. आर्थिक विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. अप्रत्याशित घटनाक्रम से बचें. अनुशासन बनाए रहेंगे. कार्य व्यापार में अपेक्षित लाभ प्राप्त होंगे.

Radix 9 Radix 9
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 9 
5 अप्रैल 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 9 है. अंक 9 के लिए आज का दिन भाग्य की मदद से लाभ संवारने वाला है. नौकरीपेशा अपेक्षाकृत अच्छा करेंगे. आर्थिक विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. अप्रत्याशित घटनाक्रम से बचें. अनुशासन बनाए रहेंगे. कार्य व्यापार में अपेक्षित लाभ प्राप्त होंगे. पेशेवरों पर दबाव रहेगा. जिम्मेदारी से लक्ष्य की ओर बढ़ें. निरंतरता और अनुशासन रखेंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति विश्वसनीय व्यक्तित्व के धनी होते हैं. समस्या खोजने में तेज होते हैं. अनुभव का लाभ लेते हैं. आज इन्हें सहजता से लक्ष्य साधने का प्रयास रखना है. सामंजस्यता के साथ कार्य करेंगे. व्यवहारिक रहेंगे. प्रबंधन पर ध्यान देंगे.  

Advertisement

मनी मुद्रा- महत्वपूर्ण योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. आनंद के क्षण निर्मित होंगे. परिवार में सुख सौख्य रखेंगे. अवसर भुनाएंगे. फोकस बनाए रखेंगे. विविन्न मामलों में अनुपालन रखेंगे. अवरोधों को दूर करेंगे. पूर्वाग्रह से बचेंगे. कार्य व्यवस्था सुचारू बनाएंगे. तथ्यों पर भरोसा करेगे. सहकर्मी सहयोगी होंगे.  

पर्सनल लाइफ- जरूरी बात सहजता से कहेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. करीबियों की सुनेंगे. प्रियजनों की इच्छाओं का ख्याल रखेंगे. निजी मामलों में संघर्ष बना रहेगा. विनय विवेक बनाए रखेंगे. सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. रिश्ते संवार पर बने रहेंगे.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- संवेदनशीलता रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संसाधनों पर ध्यान देंगे. मितभाषी रहेंगे. नीति नियम मानेंगे. समन्वय बढ़ाएंगे. खानपान प्रभावी रहेगा.  

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- रेड

एलर्ट्स- व्यवहार संतुलित रखें. फोकस बढ़ाएं. जोखिम न लें. स्मार्टनेस बनाए रखें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement