Advertisement

आज 15 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल: लेनदेन में सतर्क रहें, जोखिम उठाने से बचें, परस्पर प्रेम रहेगा

kumbh Rashifal 15 February 2022: कुंभ (Aquarius) राशि के जातकों के आर्थिक मामले सहज रहेंगे. लेनदेन में सतर्क रहें. प्रबंधन बढ़ाएं. आर्थिक कार्यां में सतर्कता रखें. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. खर्च पर अंकुश बढ़ाएं. उधार से बचें. विरोधी सक्रिय होंगे. सेवाक्षेत्र में बेहतर करेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य से काम लेंगे.

जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

कुंभ- अनुशासन से काम लेंगे. कर्मठता बढ़ेग. पेशेवरों पर विश्वास बढ़ेगा. आर्थिक मामले सहज रहेंगे. लेनदेन में सतर्क रहें. प्रबंधन बढ़ाएं. आर्थिक कार्यां में सतर्कता रखें. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. खर्च पर अंकुश बढ़ाएं. उधार से बचें. विरोधी सक्रिय होंगे. सेवाक्षेत्र में बेहतर करेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य से काम लेंगे.

धन लाभ -
सतर्कता रखेंगे. निश्चित अवधि में कार्य पूरा करने का प्रयास करेंगे. मेहनत और लगन से सफल होंगे. आर्थिक गतिविधियों में विनम्रता रखेंगे. लाभ मध्यम बना रहेगा. प्रलोभन से बचें.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
संतुलित व्यवहार रखें. संबंधों में व्यस्तता बनी रह सकती है. प्रियजनों की सुनें. मित्र प्रसन्न रहेंगे. प्रस्ताव प्राप्त होंगे. परस्पर प्रेम रहेगा.
 
स्वास्थ्य मनोबल-
सेहत पर ध्यान देंगे. जोखिम उठाने से बचें. मनोबल ऊंचा रखें. रोग उभर सकते हैं.


शुभ अंक : 5 और 6

शुभ रंग : समुद्री

आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा करें. कार्य समय पर करें. दान दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement