Advertisement

आज 1 अप्रैल 2022 का मेष राशिफल, लेनदेन पर ध्यान देंगे, कामकाज में बेहतर रहेंगे

Mesh Rashifal 1 April 2022: मेष (Aries) राशि के जातक प्रबंधन के कार्यां पर फोकस रखेंगे. न्यायिक मामले गति लेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. जोखिम टालेंगे. निवेश बढ़ा रहेगा.

Mesh Rashifal 1 April 2022 Mesh Rashifal 1 April 2022
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

मेष- संबंधों को निभाने और संवारने में आगे रहेंगे. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. परस्पर सहयोग रखेंगे. त्याग व न्याय की भावना बढ़ेगी. प्रबंधन के कार्यां पर फोकस रखेंगे. न्यायिक मामले गति लेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. जोखिम टालेंगे. निवेश बढ़ा रहेगा. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढाएंगे. दिखावे में रुचि ले सकते हैं. बहस विवाद टालेंगे. करीबी प्रसन्न रहेंगे. बजट से अधिक खर्च कर सकते हैं.

Advertisement

धन लाभ- सहयोग का भाव रखेंगे. करियर कारोबार में धैर्य बढ़ाएंगे. पेशेवरता से काम लेंगे. लेनदेन पर ध्यान देंगे. कामकाज में बेहतर रहेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. ठगों से बचाव रखेंगे. वरिष्ठों का समर्थन मिलेगा.

प्रेम मैत्री- संबंधों का सम्मान रखेंगे. जरूरी भेंट होगी.  प्रसन्नता बढ़ेगी. प्रियजनों को मूल्यवान वस्तु भेंट कर सकते हैं. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. सुखद सरप्राइज दे सकते हैं. भावुकता से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल- कामकाज में सहजता बढ़ाएं. रुटीन बेहतर रखें. विनम्रता और उत्साह बनाए रहेंगे. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. सेहत सामान्य रहेगी.

शुभ अंक- 7 और 9  

शुभ रंग- लाल चंदन

आज का उपाय- देवी मां की पूजा वंदना करें. लिखापढ़ी में सजग रहें. उधार के लेन देन से बचे. बहस में न पड़ें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement