Advertisement

आज 30 मार्च 2025 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): लेनेदेन में उधार से बचें, लिखापढ़ी में चूक न करें

अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. करियर व्यापार में प्रभावी रहेंगे. संपर्क संवाद बेहतर होगा. सजगता से काम लेंगे. विभिन्न मामले लंबित रह सकते हैं. रिश्तों में विनम्रता बनाए रहेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में सहज सजग रहेंगे.

मेष राशिफल मेष राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष - आर्थिक लेनदेन में सजगता बनाए रखें. न्यायिक विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. विदेश यात्रा की संभावना है. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. कामकाज सामान्य रहेगा. जोखिम लेने से बचें. निवेश संबंधी मामले साधने का प्रयास रहेगा. अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. करियर व्यापार में प्रभावी रहेंगे. संपर्क संवाद बेहतर होगा. सजगता से काम लेंगे. विभिन्न मामले लंबित रह सकते हैं. रिश्तों में विनम्रता बनाए रहेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में सहज सजग रहेंगे.
धन लाभ- खर्च पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. सुविधा संसाधन बढ़ाएंगे. लेनेदेन में उधार से बचें. लिखापढ़ी में चूक न करें. अनुबंधों में स्पष्टता रखें. कार्य व्यापार में आत्मविश्वास रखेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. जिम्मेदारी उठाएंगे. पेशेवरों से परस्पर सहयोग बना रहेगा. दीर्घकालिक योजनाएं साधेंगे. नीति नियमों की सजगता बनाए रखेंगे. प्रस्ताव प्राप्त होंगे. भरोसा जीतेंगे. रुटीन रखेंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री- करीबियों से भेंटवार्ता में सावधानी रखेंगे. रिश्तों में सजगता बढ़ाएंगे. सहज संकोच बना रहेगा. संवेदनशील रहेंगे. उतावलेपन से बचें. अवसर का इंतजार करें. भावनात्मक विषयों में जल्दबाजी से बचें. सीख सलाह पर ध्यान देंगे. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. भेंट के अवसर बनेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- अनदेखी व ढिलाई से बचें. विरोधी सक्रियता दिखा सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी बातों पर ध्यान दें. उत्साह बनाए रखेंगे. खानपान सामान्य रहेगा.

शुभ अंक : 1 3 6 और 9

शुभ रंग :  रेड कलर

आज का उपाय : नवरित्र में देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवत् पूजा वंदना करें. सूर्यनारायण को अर्घ्य दें. सूखे फल मेवों का दान बढाएं. निरंतरता व सामंजस्यता रखें. मितभाषिता बढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement