Advertisement

आज 15 मई 2022 का कर्क राशिफल: उपलब्धियों में होगी वृद्धि , मनचाहा फल पाएंगे

kark Rashifal 15 May 2022: संसाधन बढ़ेंगे. भवन वाहन के मामले संवरेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव है. प्रबंधन बेहतर रहेगा. करियर संवार पाएगा. आशंकाओं से बचेंगे. भावनात्मकता पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. नियमों का पालन करेंगे. समता का भाव रखें. यात्रा हो सकती है. बड़ी सोच बनाएं.

kark Rashifal 15 May 2022 kark Rashifal 15 May 2022
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

कर्क- घर में सुख सौख्य रहेगा. व्यक्तिगत मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. आगंतुक का सम्मान करें. परिजन सहयोगी होंगे. कार्य व्यापार अच्छा रहेगा. संसाधन बढ़ेंगे. भवन वाहन के मामले संवरेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव है. प्रबंधन बेहतर रहेगा. करियर संवार पाएगा. आशंकाओं से बचेंगे. भावनात्मकता पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. नियमों का पालन करेंगे. समता का भाव रखें. यात्रा हो सकती है. बड़ी सोच बनाएं.

Advertisement

धन लाभ -निजी विषयों पर ध्यान बढ़ेगा. उपलब्धियों में वृद्धि होगी. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें. लाभ पूर्ववत् रहेगा. करीबी मददगार रहेंगे. कामकाजी मामले पक्ष में रहेंगे. कारोबार संवरेगा. समकक्षों का सहयोग मिलेगा. पेशेवरता बढ़ाएं. सलाह से चलें.

प्रेम मैत्री-विनम्रता अपनाए रहें. उचित समय पर बात रखें. क्षमाशील रहें. हल्की बातों को अनदेखा करें. संबंधों में संतुलन रखेंगे. अकारण हस्तक्षेप से बचेंगे. प्रियजनों को अचंभित करेंगे.

स्वास्थ मनोबल-उत्साह रखेगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ के मामलों को नजरअंदाज न करें. खानपान पर ध्यान दें. नियमित जांच कराएं.

शुभ अंक : 2 और 6

शुभ रंग :  मैजेंटा

आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्य दें. सूखे फल मेवों का प्रसाद बांटें. वाद विवाद से बचें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement