Advertisement

आज 15 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा

kark Rashifal 15 November 2021: कर्क (Cancer) राशि के जातक योजनाओं पर फोकस रखेंगे. मौके भुनाएंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. विभिन्न वाणिज्यिक मामले गति लेंगे. लेन देन के विवाद सुलझेंगे. जोखिम उठाएंगे.

कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

कर्क- करियर कारोबार में श्रेष्ठ करेंगे. भाग्य की प्रबलता रहेगी. उत्तरोत्तर उन्नति के संकेत हैं. आर्थिक मजबूती बढ़ेगी. सभी क्षेत्रों में सफलता पाएंगे. उत्साह आनंद से समय बीतेगा. धर्म मनोरंजन के योग बनेंगे. शिक्षा से जुड़े जन अच्छा करेंगे. निज संबंध प्रगाढ़ होंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं को गति दे सकते हैं.

धन लाभ- योजनाओं पर फोकस रखेंगे. मौके भुनाएंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. विभिन्न वाणिज्यिक मामले गति लेंगे. लेन देन के विवाद सुलझेंगे. जोखिम उठाएंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री- प्रियजनों को समय देंगे. भ्रमण मनोरंजन संभव है. प्रेम भाव बढ़ेगा. सुख दुख बांटेंगे. हर्ष आनंद रहेगा. सुखकर समय साझा करेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- तेजी रखेंगे. स्वास्थ्य संवार पर रहेगा. असहजताओं में कमी आएगी. कामकाज में रुचि ब़ढ़ेगी. सूझबूझ और साहस बढ़ेगा.

शुभ अंक: 1 और 6

शुभ रंग: ऑरेंज

आज का उपाय: देवताओं का आवाहन करें. तुलसी पूजन करें. शिव-परिवार की पूजा करें.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement