Advertisement

आज 23 अगस्त 2022 का कर्क राशिफल (Cancer Horoscope): ठगी का हो सकते हैं शिकार, बजट बनाकर चलें

kark rashifal 23 august: रिश्तों का सम्मान रखेंगे. प्रबंधन में सहज रहेंगे. बजट के अनुरूप आगे बढ़ेंगे. उत्साह रखेंगे. निवेश व विस्तार की सोच बढ़े

kark rashifal 23 august: kark rashifal 23 august:
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

kark rashifal 23 august 2022: आर्थिक विषयों में धैर्य दिखाएं. सूझबूझ से आगे बढ़ें. जल्दबाजी में न आएं. उचित अवसर पर प्रतिक्रिया दें. नीति न्याय पर जोर दें. धर्म कार्याेंसे जुड़ने की कोशिश रखें. त्याग सहयोग की भावना बढ़ेगी. रिश्तों का सम्मान रखेंगे. प्रबंधन में सहज रहेंगे. बजट के अनुरूप आगे बढ़ेंगे. उत्साह रखेंगे. निवेश व विस्तार की सोच बढ़ेगी. करीबियों की सलाह से चलेंगे. कामकाज में सहजता रहेगी. विवाद में न पड़ें. स्मार्ट डिले की नीति रखेंगे. विपक्ष से सावधानी बढ़ाएंगे.

धनलाभ- विभिन्न विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. करियर व्यापार में निरंतरता रहेगी. दूर देश के मामलों में गति आएगी. कामकाज में धैर्य रखें. कागजी कामों में स्पष्टता रखें. लिखापढ़ी मेंं सजग रहें. न्यायिक मामलों सक्रियता संभव है. भावावेश से बचें. लाभ सामान्य रहेगा. बजट बनाकर चलेंगे. आय-व्यय बढ़ेगा. दिखावे में न आएं. विनम्रता रखें. ठगे जाने की आशंका है. नियम रखें.

प्रेम मैत्री- मन के मामले प्रभावित रह सकते हैं. भ्रमपूर्ण बातों से बचें. प्रेम संबंधों में धैर्य दिखाएं. करीबियों की भावनाओं का सम्मान करें. रिश्तों को महत्व देंगे. संबंध सामान्य रहेंगे. मित्रवर्ग का सहयोग रहेगा. वादा निभाएं. चर्चा में सजग रहें. बड़ी सोच रखें.

Advertisement

स्वास्थ्य मनोबल- आत्म नियंत्रण बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. खानपान सात्विक रखेंगे. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा.

शुभ अंक : 1 2 5 और 9  

शुभ रंग : लाल मूंगा

आज का उपाय : महादेव के अंशावतार हनुमानजी और गणेशजी की पूजा वंदना करें. चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ करें. अन्नदान दें. मिष्ठान्न बांटें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement