Advertisement

आज 1 अप्रैल 2025 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): महीने के पहले दिन मकर वाले अवसरों का लाभ उठाएंगे, सेहत का रखें ख्याल

Makar Rashifal 1 april 2025: भेंट संवाद में सावधानी बरतें. भावनात्मक दबाव बना रह सकता है. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ेगा. परिजनों से तालमेल बनाकर रख़ेंगे. परस्पर विश्वास बनाए रखें. संपर्क संवाद बढ़ाएं. पैतृक पक्ष सहयोगी होगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. आपसी मेलजोल बढे़गा.

मकर राशिफल मकर राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Capricorn/Makar rashi, Aaj Ka Rashifal- परिवार से स्नेह विश्वास और करीबी बढ़ाएंगे. कार्यप्रबंधन को बल मिलेगा. भेंट संवाद में सावधानी बरतें. भावनात्मक दबाव बना रह सकता है. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ेगा. परिजनों से तालमेल बनाकर रख़ेंगे. परस्पर विश्वास बनाए रखें. संपर्क संवाद बढ़ाएं. पैतृक पक्ष सहयोगी होगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. आपसी मेलजोल बढे़गा. संबंधों में सहज बने रहें. बड़ों की सुनें. भवन वाहन की प्राप्ति संभव है. अहंकार से बचें. अनुकूलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. मितभाषी बने रहेंगे.

Advertisement

धनलाभ- करियर व्यापार में अच्छा करेंगे. जिम्मेदारों से सानिध्य बनाए रखेंगे. वाणि्िज्यक प्रयासों में बड़प्पन रखें. चतुराई से काम लेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. जिद छोडें. कर्मठता बनाए रहें. साहस बढ़ाएंगे. वरिष्ठों की सुनेंगे. नियम कानून बनाए रखेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में सुधार होगा. धैर्य न खोएं. स्वयं पर अंकुश रखें. लाभ संवार पाएगा. कामकाज अच्छा रहेगा. सहजता बनाए रहेंगे.

प्रेम मैत्री- जल्दबाजी न करें. रिश्तों में विश्वास बनाए रखेंगे. मित्रों से भेंट होगी. प्रेम स्नेह के मामले बल पाएंगे. संपर्क संवाद बढ़ेगा. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. भेंटवार्ता में पहल से बचें. प्रियजनों की इच्छा का सम्मान करेंगे. धैर्य और बड़प्पन बनाए रखेंगे. सगे संबंधियों को समय देंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- बहस विवाद से बचेंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियां संवरेगी. स्वयं पर फोकस रहेगा. स्वास्थ्य जांच नियमित रखेंगे. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा.

Advertisement

शुभ अंक : 5 8 और 9

शुभ रंग : गहरा भूरा

आज का उपाय : देवी मां चंद्रघंटा की साधना आराधना करें. व्रत संकल्प पर जोर दें. हनुमानजी की पूजा वंदना करें. लाल फल एवं वस्तुओं का दान करें. बहस विवाद टालें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement