Advertisement

आज 13 जुलाई 2022 का मकर राशिफल: आर्थिक मोर्चे पर सजगता बढ़ाएं, गुरु पूर्णिमा पर आज पहनें इस रंग के कपड़े, अतिश्रम न करें

Makar Rashifal 12 July 2022: मकर राशि वाले प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा बन सकती है. सभी का सम्मान रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. कामकाज सामान्य रहेगा. न्यायिक मामलों की अनदेखी से बचें. निवेश एवं विस्तार योजनाएं बनेंगी. साज संवार बढ़ेगी. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता रखें. दान धर्म में रुचि रहेगी. शत्रुओं से सतर्कता बढ़ाएं.

Capricorn Horoscope 12 July 2022: मकर राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Capricorn Horoscope 12 July 2022: मकर राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

Capricorn/Makar rashi, Aaj Ka Rashifal- दूर देश के मामलों में सक्रियता आएगी. आर्थिक लेनदेन में सजगता बढ़ाएं. ठगों धूर्तां से सावधान रहें. जरूरी सूचना मिल सकती है. प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा बन सकती है. सभी का सम्मान रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. कामकाज सामान्य रहेगा. न्यायिक मामलों की अनदेखी से बचें. निवेश एवं विस्तार योजनाएं बनेंगी. साज संवार बढ़ेगी. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता रखें. दान धर्म में रुचि रहेगी. शत्रुओं से सतर्कता बढ़ाएं.

Advertisement

धन लाभ- समय सूझबूझ से निर्णय लेने और आगे बढ़ने वाला है. छोटी बातों को अनदेखा न करें. करियर कारोबार में सजगता सहजता बढ़ाएं. पेशेवर चर्चा में सावधान रहेंगे. व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी. बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे. फोकस बढ़ाएंगे. अवसरों को भुनाएंगे. वरिष्ठों सलाह से चलेंगे. उधार का कारोबार न करें.

प्रेम मैत्री- तर्कपूर्ण चर्चा को महत्व देंगे. भावनात्मक मामलों में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. कमतर बातों को अनदेखा करें. रिश्ते संवरेंगे. मित्र संबंध मजबूत होंगे. संबंधों में मिठास बनी रहेगी. प्रेम पक्ष सामान्य रहेगा. संवेदनशील न बनें. अंधविश्वास और बड़बोलेपन से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा. शारीरिक संकेतों को अनदेखा न करें. मौसमी सावधानी रखें. अतिश्रम न करें. ज्यादा वजन उठाने से बचें. अनुशासन बढ़ाएं. उत्साह रहेगा. मनोबल बढ़ाएंगे.

शुभ अंक : 4 और 8

शुभ रंग : गहरा भूरा

Advertisement

आज का उपाय : कुबेर का दर्प हरने वाले भगवान गणेशजी की पूजा वंदना करें. जप तप ध्यान बढ़ाएं. देवस्थल जाएं. जनकार्यों से जुड़ें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement